ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Friday, 14 June 2019

विश्व रक्तदाता दिवस पर बिहार में 1000 यूनिट से ऊपर ब्लड का हुआ कलेक्शन



पटना, शुक्रवार 14 जून 2019 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी (बिहार सरकार ) ने माँ वैष्णो देवी सेवा समिति को 2018-19 वर्ष में बिहार में 4 कैम्पों की मदद से सबसे ज्यादा 1059 यूनिट ब्लड इकठ्ठा करने के लिए प्रथम स्थान के साथ सम्मानित किया.

पीड़ित मानवता के सेवा में पूरे बिहार की स्वयं सेवी संस्थाए बिहार सरकार के साथ सहयोग कर रही है.
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भीषण गर्मी में ब्लड की कमी से जूझ रहे बिहार के सरकारी ब्लड बैंको के लिए आज दिल खोलकर रक्तदान किया. आज 1000 यूनिट से ऊपर का कलेक्शन हुआ है जो ब्लड के लिए परेशान बिहार के जरूरतमंदों के काम आएगा.

मधुबनी ब्लड प्लस 208 यूनिट
छात्र संघ मधुबनी 175 यूनिट
U Blood बैंक पटना 131
सुरसंड, पुपरी सीतामढ़ी 65
सनातन रक्तदान समुह और सेव ह्यूमैनिटी,समस्तीपुर 73
DBDT गोपालगंज 8
लायंस क्लब दरभंगा 65
लायंस क्लब बिहारशरीफ 26

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...