ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Saturday 9 November 2019

पटना के उमंग बाल विकास केंद्र दीघा के दिव्यांग बच्चों के बीच कराई गयी पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता



दिनांक 9.11.19, उमंग बाल विकास केंद्र दीघा में पटना मारवाड़ी महिला समिति रोटरी चाणक्य और राधा रानी ग्रुप द्वारा दिब्यांग बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


रोटरी क्लब के अध्य्क्ष डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि उमंग आवासीय हैंडीकैप्ड सेन्टर में करीब 150 बच्चे रहते हैं जिनके मनोबल को बढ़ाने और हौसला आफजाई करने के लिए कार्यक्रम किया गया। इसमे ज्यादातर बच्चे मूक और बघिर हैं।


पटना मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अलग अलग ग्रुप के बच्चों के अनुसार किया गया।निबंध का विषय था-मेरे सपनों का भारत और मेरी भूमिका ।
पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय था - पर्यावरण और तुलसी।                
उमंग के बच्चों को तुलसी की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी।
साथ ही तुलसी के शरीर पर प्रभाव , तुलसी हर घर में होना क्यों अनिवार्य है बच्चों को बताया गया। बच्चों को तुलसी खाने के लिए प्रेरित किया गया और आध्यात्मिक, आयुर्वेदिक, पर्यावरण  के दृष्टिकोण से उन्हें तुलसी के प्रति जागरूक किया गया।
रोटेरियन संदीप बंसल ने बताया कि हर
ग्रुप से 5 बच्चों को पुरस्कार दिया गया। 5 ग्रुप से कुल 25 बच्चों को पुरस्कृत
 किया गया।

श्रीमती केसरी अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के बीच कम्बल, फल, मिठाई और बिस्कुट टॉफी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे - अनुराधा सर्राफ, अभिषेक अपूर्व, आलोक स्वरूप, रुचि बंसल, अंजनी बंका इत्यादि।


कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोग दिया - कृष्णा अग्रवाल, लीलावती अग्रवाल, उषा टिबरेवाल, रेखा अग्रवाल, कांता अग्रवाल, उर्मिला संथालीया, परमात्मा भगत ने ।

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...