सिटी हलचल
Reporting : Bolo Zindagi
|
बीेेेएनबी आर्ट गैलरी में चित्रकार बीरेंद्र बरियार (दाएं)
के साथ 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू'
|
पटना, 24 अक्टूबर, चित्रकार एवं वरिष्ठ पत्रकार
बीरेंद्र नाथ बरियार द्वारा
छठ पर्व पर बनाई गयी 7 तैल चित्र की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
|
बीेेेएनबी आर्ट गैलरी में छठ थीम पर पेंटिंग प्रदर्शनी |
बीेेेएनबी आर्ट गैलरी (आशियाना टावर) में शुरू हुई प्रदर्शनी 26 अक्टूबर तक चलेगी. सभी पेंटिंग्स में छठ पर्व की छटा दिखाई गयी है. बीरेंद्र जी छठ पर्व पर 21 पेंटिंग बना रहे हैं. फ़िलहाल 7 पेंटिंग प्रदर्शनी में लगायी गयी है. अगले साल छठ के मौके पर 21 पेंटिंग प्रदर्शनी में लगायी जाएगी. सभी पेंटिंग कैनवास पर ऑयल पेंट के जरिये बनाई गयी है. छठ बिहार का सबसे बड़ा और पवित्र पर्व है. छठ के बहाने बरियार ने महिला सशक्तिकरण का सन्देश देने की कोशिश की है.
|
बीेेेएनबी आर्ट गैलरी में छठ थीम पर पेंटिंग प्रदर्शनी |
प्रदर्शनी में बरियार जी ने
'बोलो ज़िन्दगी' को बताया कि 'इस पेंटिंग प्रदर्शनी के जरिये मैं समाज को यही सन्देश देना चाहता हूँ कि छठ पर्व के दौरान 4 दिनों तक महिलाओं को खासा सम्मान दिया जाता है और सभी लोग उनके प्रति पवित्र भाव दर्शाते हैं. महिलाओं के प्रति यही भाव पूरे साल रखने की ज़रूरत है. छठ करनेवाली हर महिला अपने लिए व्रत नहीं करती बल्कि वह अपने पति, बेटे-बेटी, भाई, माता-पिता यानि अपने पूरे परिवार की खुशहाली एवं सुरक्षा के लिए 4 दिनों का कठोर व्रत रखती है. इसलिए पूरे परिवार को हर दिन उनका आदर करना चाहिए.'
No comments:
Post a Comment