सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI
पटना, 3 दिसंबर, बेटी जिंदाबाद अभियान के तहत विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विकलांग अधिकार मंच द्वारा कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे शहर के कई दिव्यांग जन सम्मिलित हुए. हर साल 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस मानाने की शुरुआत हुई थी. दिव्यांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर तरीकों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इसे सालाना मनाने के लिए इस दिन को खास महत्व दिया जाता है. विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी ने कहा कि 'देश में दिव्यांगों के लिए कई कानून एवं योजनाएं बनायीं गयी हैं लेकिन इसका किर्यान्वन आज भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. जिससे दिव्यांग जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.'
वहीँ मंच के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि 'इस वर्ष आयी भारी प्राकृतिक आपदा में दिव्यांगों को बहुत ज्यादा क्षति पहुंची लेकिन अविवाहित होने के कारण उन्हें सरकार से मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल पायी. अतः मै सरकार से आग्रह करूँगा कि विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचने हेतु दिव्यांगों को विशेष प्रशिक्षण देने एवं विवाहित व अविवाहित सबों को सरकार से मिलनेवाली सुविधा प्रदान करने की पहल की जाये.'
मंच के सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी अभिनव आलोक ने कहा कि 'समाज में दिव्यांगों के प्रति फैली नकारात्मकता धीरे-धीरे कम हो रही है और दिव्यांग भी समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं. सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जानेवाली प्रतोसहन योजनाओं का क्रियान्वन तो काफी सराहनीय है परन्तु इसपर मॉनिटरिंग की जरुरत है.' इस कैंडल मार्च में तबस्सुम अली, शुभ राजपूत, राधा, सी.के.मिश्रा, आलोक, ममता भारती, आदर्श पाठक, अनूप आदि सदस्य शामिल हुए.
Reporting : BOLO ZINDAGI
कैंडल मार्च के बाद कारगिल चौक पर मोबत्तियां प्रजवल्लित करते मंच के लोग |
मंच के सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी अभिनव आलोक ने कहा कि 'समाज में दिव्यांगों के प्रति फैली नकारात्मकता धीरे-धीरे कम हो रही है और दिव्यांग भी समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं. सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जानेवाली प्रतोसहन योजनाओं का क्रियान्वन तो काफी सराहनीय है परन्तु इसपर मॉनिटरिंग की जरुरत है.' इस कैंडल मार्च में तबस्सुम अली, शुभ राजपूत, राधा, सी.के.मिश्रा, आलोक, ममता भारती, आदर्श पाठक, अनूप आदि सदस्य शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment