ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Saturday, 2 December 2017

विभिन्न संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

कार्यक्रम में विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्षा वैष्णवी एवं सचिव
 दीपक के साथ 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' (बीच में)
पटना, 02 दिसंबर, संजय गाँधी जैविक उद्धान में विश्व विकलांगता दिवस की पूर्व संध्या पर 'बेटी ज़िंदाबाद' अभियान के तहत विकलांग अधिकार मंच द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमे विभिन्न दिव्यांग वर्ग के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उक्त प्रतियोगिता में विकलांग अधिकार मंच, आशा दीप, जे.एम. इंस्टीच्यूट, उमंग बाल विकास के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में विकलांग अधिकार मंच का सहयोग किया एक्शन एड संस्था ने. चित्रकला के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पना को कैनवास पर उकेरा,जिसे देखकर अतिथिगण भाव विभोर हो उठें. एक्शन एड के सौरभ कुमार, लेखिका ममता मेहरोत्रा, जेनरल फिजिशियन डॉ. चितरंजन, मैक्स लाइफ के नीरज कुमार सिन्हा, पेटल्स क्राफ्ट की उषा झा, लायंस क्लब के धनंजय कुमार ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया. वहीं लैन्डिसा के विनय ओहदार, कोबरा सिक्यूरिटी के सुजय सौरभ, तब्बसुम अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस नेक कार्यक्रम की सराहना की.

 ममता मेहरोत्रा एवं अन्य मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत होते बच्चे 
कार्यक्रम में परिवहन विभाग द्वारा इन छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था की गयी. वहीं चिड़ियाघर में बच्चों के घूमने के लिए जू-प्रशासन द्वारा ई- रिक्शा की व्यवस्था की गयी एवं रेंज ऑफिसर मनोज कुमार द्वारा आगे भी इस तरह के कर्यक्रम में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत विकलांग अधिकार मंच की अध्य्क्ष कुमारी वैष्णवी एवं सचिव दीपक कुमार, संचालन शशांक शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन शाहदा बारी ने किया. मौके पर मो.एकराम, आदर्श पाठक, शुभ राजपूत, प्रेम किशोर, अभिनव आलोक उपस्थित थें. जब मुख्य अतिथि अपने विचार और अनुभव व्यक्त कर रहे थें तो वहीं दिव्यांग बच्चों में शामिल कुछ डेफ के भी बच्चे थें जो बोल-सुन नहीं सकते थें लेकिन उनको इशारों में समझाने-बताने का सराहनीय  काम किया अभिनाश ने.
अपने वक्तव्य में संस्था आशा दीप के उमेश जी ने कहा- 'यहाँ इस आयोजन में आकर इन बच्चों को यह भी अनुभव हुआ कि सिर्फ हम ही नहीं और भी हमारे जैसे बच्चे हैं और हममे इतना सारा हुनर है.'
जे.एम. इंस्टीच्यूट के प्रिंसिपल पी.एल.राय ने कहा- 'मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूँ कि इस तरह का कार्यक्रम होता रहे तो बच्चों का मनोबल बढ़ता रहेगा. ऐसे आयोजन में विभिन्न संस्थाओं के बच्चे शामिल होते हैं और इंजॉय करते हैं.'
लेखिका-सामाजिक कार्यकर्ता ममता मेहरोत्रा ने कहा -  'मैंने भी जे.एम. इंस्टीच्यूट से दो साल स्पेशल एजुकेशन कोर्स किया हुआ है क्यूंकि मैं खुद दिव्यांग पैदा हुई थी. शुरुआत के 4 साल मेरे पैरों में बहुत परेशानी और दर्द थें. और शायद वो दर्द मेरे अंदर आज भी है जिसने मुझे प्रेरित किया इन दिव्यांग बच्चों से जुड़ने के लिए. इसलिए ऐसे बच्चों को आगे बढ़ने में मेरा जितना योगदान बन पड़ेगा मैं दूंगी.'
विकलांग अधिकार मंच की कुमारी वैष्णवी ने कहा-  'इस आयोजन को सफल बनाने में सबकी भूमिका है. इसमें जो बड़ी मेहनत दिख रही है वो हमारे साथियों की है. हमरे विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार जो अक्सर परदे के पीछे रहकर विकलांग अधिकार मंच को मजबूती देते रहे हैं और हमारे साथी वोलेंटियर के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया.... आज हमलोग जो एक छत के नीचे बैठे तो मुझे यही नज़र आया कि यह कोई कम्पटीशन नहीं है, कम्पटीशन केवल नाम का है. ये ज़ज़्बा ही काफी है जो बच्चे यहाँ आकर हाथों में स्केज लेकर बैठे हैं. हमारा उद्देश्य यही था कि इन बच्चों को एक साथ बैठाकर उनकी प्रतिभा को देखना, मूल्यांकन करना.'
विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार ने कहा-  'विकलांग अधिकार मंच' की सोच है कि दिव्यांगों के लिए काम करनेवाले जितने भी संगठन हैं उन सभी का हमें साथ मिले और हम सभी एक साथ मिलकर दिव्यांगों के अधिकारों के लिए काम करें. और सभी की भागीदारी का ही नतीजा है आज का यह सफल कार्यक्रम. मैं विशेष तौर पर तब्बसुम अली को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने कड़ी मेहनत करके इन सारे स्कूल एवं इंस्टीच्यूट के बच्चों को इस आयोजन से जोड़ा.'

कार्यक्रम की कुछ विशेष झलकियां 
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं की सूचि

Mentally Challenges (MR) 
सीनियर ग्रुप-
फर्स्ट - आयुषी कुमारी, जे.एम.इंस्टीच्यूट 
सेकेण्ड- शुभम कुमार - उमंग बाल विकास
थर्ड - चुनचुन कुमार, जे.एम.इंस्टीच्यूट 

जूनियर ग्रुप-
फर्स्ट - मेहर अहमद, उमंग बाल विकास 
सेकेण्ड- चन्दन कुमार, आशा दीप 
थर्ड - कैलाश कुमार, जे.एम.इंस्टीच्यूट 


H.I. Hearing Impaired
सीनियर ग्रुप -
फर्स्ट- धनंजय कुमार, जे.एम.इंस्टीच्यूट 
सेकेण्ड- कोमल कुमारी, जे.एम.इंस्टीच्यूट 
थर्ड- कुलदीप कुमार, आशा दीप एवं अंकित कुमार, जे.एम. इंस्टीच्यूट 

जूनियर ग्रुप-
फर्स्ट - हरून, आशा दीप 
सेकेण्ड- रौशनी कुमारी, आशा दीप 
थर्ड- अभिषेक गुप्ता, आशा दीप 


Ortho Impaired 
सीनियर ग्रुप-
फर्स्ट- गोरख रजक, जमुई 

जूनियर ग्रुप-
फर्स्ट- शुभम कुमार, कुम्हरार 
सेकेण्ड- अनिरुद्ध कुमार, कुम्हरार 

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...