ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Friday, 20 September 2019

बच्चेदानी के कैंसर से बचने के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दिनांक 19.9.19 की शाम 4 बजे से  आध्यात्मिक सत्संग समिति के सभागार में बच्चेदानी के कैंसर से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता के लिए जानकारी देने के लिए रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या और रोटरी पटना आर्यन से डॉक्टर्स की टीम आयी थी जिनमे शामिल थे डॉ श्रवण कुमार , डॉ विनीता त्रिवेदी, डॉ विनीश रंजन एवं डॉ श्रद्धा चक्खयार।


अध्य्क्ष नीना मोटानी ने बताया "महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर बहुत ज्यादा होता है। लेकिन अगर हम जागरूक होंगे तो परिवार और समाज को इस जानलेवा बीमारी से बचा सकते हैं।"
 सचिव सुमिता छावछरिया  ने बताया कि "बच्चेदानी के कैंसर से बचने के लिए एक नाटक- 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी' का मंचन डॉ श्रवण कुमार और नीना मोटानी द्वारा किया गया.

डॉक्टर विनीता त्रिवेदी और डॉ श्रद्धा चक्खयार ने महिलाओं को बताया बताया कि वो अगर हर तीन साल पर पैप स्मीयर टेस्ट कराती रहेंगी तो वो कैंसर का शिकार होने से बच सकती हैं और अगर कैंसर के पता चल जाता है तो भी उसका इलाज संभव है। उन्हें अपनी बच्चेदानी निकलवाने की जरूरत नही पड़ेगी। डॉ श्रद्धा द्वारा पैप स्मीयर जांच की फ्री व्यवस्था की पेशकश की गई ताकि जरूरतमंद महिलाएं भी इसका लाभ उठा सकें।


डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि अगर  हम सभी 9 से 15 साल की बच्चियों को 2 टीके और जिन्हें किसी कारणवश टीके  नही लग पाए 15 साल के बाद लड़कियों को 3 टीके लगाकर  कैंसर का खात्मा कर सकते हैं। कैंसर के विरुद्ध ये हमारे ब्रहमास्त्र हैं।
डॉ विनीश रंजन ने बताया कि आप  कैंसर से डरें नही लड़े। समय रहते ही बचाव करें।

 रोटरी डॉक्टर्स के द्वारा महिलाओं के लिए बच्चेदानी के कैंसर के ऊपर  Quiz कॉम्पिटिशन करवाया गया  जिसमे सभी महिलाओं ने भाग लिया और पुरस्कार जीते। महिलाओं द्वारा कैसर के ऊपर बहुत से प्रश्न भी पूछे गए जिनका सभी डॉक्टर्स ने
जवाब देकर उन्हें समझाया।

कार्यक्रम में 50 से ज्यादा महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी और इस जागरूकता को जन जन में फैलाने के लिये ... I Can I WILL द्वारा संकल्प लिया।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थीं - उषा टिबड़ेवाल, चंदा बजाज, कविता गोयल, ममता भुवानिया, किरण चौधरी, कुसुम देवी, मंजू अग्रवाल, शकुंतला लोहिया, मंजू दादरिवाल, पूनम मस्करा, कुसुम तुलशयान, आशीष बंका, आलोक स्वरूप, अभिषेक लोहिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोग किया- रेखा जैन, सुषमा गुटगुटिया, कुमुद अग्रवाल, केसरी अग्रवाल, कांता अग्रवाल, लीलावती अग्रवाल आदि।

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...