ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Sunday, 8 September 2019

'वेलनेस एन्ड हैप्पीनेस' के साथ मना पुरोधालय का दूसरा वर्षगांठ

पटना, 8 सितंबर, पुरोधालय का दूसरा वर्षगांठ ''वाह वेलनेस इनफाइनाइट फाउंडेशन" के सहयोग से 'वेलनेस एन्ड हैप्पीनेस' के नाम से मनाया गया. भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री श्याम जी सहाय ने अपने कर कमलों द्वारा समारोह का उद्घाटन करते हुए बताया कि "बुजुर्ग स्वयं को निकृष्ट नहीं समझें, बल्कि अपने अनुभवों के अनमोल खजाने से वर्तमान समाज को परिष्कृत करें." दो सत्रों में आयोजित वेलनेस एवं हैप्पीनेस कार्यक्रम के पहले सत्र में चर्चित मनोचिकित्स्क डॉ. बिन्दा सिंह ने बुजुर्गों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल स्वयं को ढ़ालकर आज की युवा पीढ़ी को भी गले लगाने की सलाह दी. इससे पूर्व योग विशेषज्ञ सुश्री कुंदन झा ने बुजुर्गों को अपने साथ योगाभ्यास कराया.
समारोह का दूसरा सत्र हैप्पीनेस कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों द्वारा अपनी-अपनी प्रतिभा प्रस्तुति के साथ आरम्भ हुआ. हास्य गुरु विश्वनाथ वर्मा ने हास्य विनोद की प्रस्तुति से बुजुर्गों का मनोरंजन किया. इंद्रदेव सिंह ने पोपली आवाज में भोजपुरी कविता सुनाई. सुनील कुमार झा ने विधापति का गीत प्रस्तुत किया. पुरोधालय के सचिव प्रणय सिन्हा ने अपनी कवितायेँ पढ़ीं और गीत सुनाएँ. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक प्रियदर्शी ने पूर्व आई.ए.एस. श्री श्याम जी सहाय, मनोचिकित्स्क डॉ. बिन्दा सिंह और कार्यक्रम संयोजक शिल्पी शर्मा को संस्था की और से स्मृति चिन्ह दिया. शंकर साह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...