पटना, मालद्वीव मे हुए चारदिवसीय ग्लोबल यूथ पीस एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बिहार के छपरा, मकेर निवासी अरुण कुमार सिन्हा और विभा श्रीवास्तव के बेटे विपुल शरण को आमंत्रित किया गया l
विपुल शरण को मालद्वीव मे ग्लोबल यूथ एम्बेसडर मेडल देकर मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट, गवर्मेंट ऑफ मालदीव और रीजनल अलायन्स फॉर फोस्टरिंग यूथ राफी नामक संस्था द्वारा मालदीव की राजधानी माले में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के साथ सम्मानित किया गया है l इस कार्यक्रम में 30 देशों के वैसे लोगो को जो अपने देश मे विभिन्न सामाजिक विषयो पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करने को आमंत्रित किया गया l
साथ ही उन्हें ग्लोबल यूथ पीस एम्बेस्डर घोषित किया गया, जिनमे से एक विपुल भी हैं l
कार्यक्रम मे मालद्वीव के जेंडर मिनिस्टर, सोशल सर्विस मिनिस्टर और यूथ मिनिस्टर विशिष्ट अतिथि रहे l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालदीव के सिविल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अली शमीम रहे जिन्होंने ग्लोबल पीस को एक नया बदलाव बताया है.
भारत का स्थान अभी ग्लोबल रैंकिंग मे 141 है इसके बारे मे विपुल ने भी अपने सेशन मे कई बातें बताई और समस्याओं पर भी चर्चा की l
इस चार दिवसीय कार्यक्रम मे विपुल ने सभी इवेंट मे हिस्सा लिया और 3 मेडल भारत के लिए हासिल किये जिनमे ग्लोबल यूथ पीस वाक मेडल, स्नॉर्केलिंग फॉर ग्लोबल पीस मेडल और ग्लोबल यूथ पीस एम्बेस्डर मेडल शामिल है l
विपुल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और IIT खरगपुर से उद्यमिता की ट्रेनिंग लेने के बाद अपनी नौकरी छोड़कर स्वउद्यमिता के क्षेत्र मे कदम रखें l अपने संस्था स्किल माइंड्स के माध्यम से विपुल युवाओं को कौशल युक्त बनाकर उन्हें नौकरी के योग्य बनाते हैँ और अपने संसाधनों की मदद से उन्हें नौकरी दिलाने मे भी मदद करते हैँ l
छपरा से विपुल को उनके कार्यों को देखते हुए इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया l
विपुल इसके अलावे भी अब तक 10 से ज्यादा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किये जा चुके हैँ जिनमे 2018 मे कोलंबो, श्रीलंका मे हुए दक्षिण एशियाई युवा महासम्मेलन का पीपल्स चॉइस लीडर अवार्ड और राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड तक शामिल है l विपुल को आगामी नवम्बर मे यूनाइटेड नेशंस और आई-कोंगो द्वारा रेक्स कर्मवीर चक्र देकर सम्मानित करने के लिए भी चुना गया है l
विपुल का मानना है कि खुद के लिए तो सब जीते हैँ.... जो दूसरों के उत्थान के लिए जिये उसे ही चेंज मेकर कहा जाता है. और विपुल अपने प्रयासों से चेंज मेकर्स की फ़ौज बनाना चाहते हैँ l
विपुल ने मालद्वीव मे 3 मेडल भारत के लिए जीतकर और मालद्वीव सरकार द्वारा सम्मानित होकर अपने गाँव मकेर, ज़िला छपरा, राज्य बिहार और देश का नाम रौशन किया है l
No comments:
Post a Comment