ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Sunday, 20 October 2019

थॉट्स एन्ड इंक एसोसिएशन ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच आयोजित किया 'उड़ान'



पटना, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में थॉट्स एन्ड इंक एसोसिएशन के साथ उड़ान नामक एक कम्पटीशन हुआ जिसमे बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी स्वलिखित (सेल्फ रिटेन) कविता और लघु कहानियां डॉ. ए. पी. जी. अब्दुल कलाम के बारे में सुनाया. इसके लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.
टीम की सदस्य प्रिया गुप्ता ने बोलो ज़िन्दगी को बताया कि "
जूनियर  ग्रुप में 1st आयेशा अमिन, 2nd बलवीर चौधरी, 3rd रितेश आएं तो वहीँ सीनियर ग्रुप में 1st अंशु, 2nd तृप्ति प्रिया, 3rd हर्षाली बुबना ने किया."



दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना ठाकुर ने बच्चों को मोटिवेट करके अपना अच्छा सहयोग दिया. चीफ गेस्ट डॉ. किरण कुमारी ने बच्चों से कहा कि "नई जेनरेशन को ज़रूरत है कि मिसाइल मैन से सीख लें और अपने जीवन में भी प्रयोग करें."

'उड़ान' कार्यक्रम में स्कूल की टीचर्स ने भी पार्टिसिपेट किया जिसकी विजेता श्रीमती शालिनी राज रहीं. 

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...