पटना, 22 .10.1019 को पटना मारवाड़ी महिला समिति और रोटरी चाणक्या द्वारा श्याम मंदिर बहादुरपुर के नजदीक 2 झोपड़पट्टी में कैंसर , पीलिया और डेंगू के बचाव के बारे में वहां के लोगों को जागरूक किया गया।
पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि सभी जरूरतमंदों के बीच 200 मच्छरदानी और 150 kg ब्लीचिंग पाउडर एवम नए पुराने कपड़ों का वितरण किया गया ।
रोटरी चाणक्या अध्यक्ष डॉक्टर श्रवण कुमार ने सभी को मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी और अपने घर और आस पास ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव करने के लिए बताया।
रोटरी चाणक्या सचिव निखिल नटराज ने सभी से प्लास्टिक का बहिष्कार करने को कहा।
श्रीमती श्वेता थिरानी ने बताया कि समिति के द्वारा झोपड़पट्टी में रहने वाले सभी जरूरतमंदों के घरों में जाकर कूपन बांटा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थीं - रूपा केडिया, किरण सर्राफ, उर्मिला संथालिया, विनीता गोयनका, ममता भुवानिया, रंजीता अग्रवाल, सरिता मोदी, केसरी अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया - लक्ष्मी नारायण थिरानी, नम्रता आनंद, श्यामा गुप्ता, श्वेता थिरानी इत्यादि।
पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि सभी जरूरतमंदों के बीच 200 मच्छरदानी और 150 kg ब्लीचिंग पाउडर एवम नए पुराने कपड़ों का वितरण किया गया ।
रोटरी चाणक्या सचिव निखिल नटराज ने सभी से प्लास्टिक का बहिष्कार करने को कहा।
श्रीमती श्वेता थिरानी ने बताया कि समिति के द्वारा झोपड़पट्टी में रहने वाले सभी जरूरतमंदों के घरों में जाकर कूपन बांटा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थीं - रूपा केडिया, किरण सर्राफ, उर्मिला संथालिया, विनीता गोयनका, ममता भुवानिया, रंजीता अग्रवाल, सरिता मोदी, केसरी अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया - लक्ष्मी नारायण थिरानी, नम्रता आनंद, श्यामा गुप्ता, श्वेता थिरानी इत्यादि।
No comments:
Post a Comment