रोटरी चाणक्या और पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा छठ के पावन पर्व पर दिनांक 31.10.19 को आर्य कुमार रोड राजेन्द्र नगर में सवेरे 7.30 बजे से जरूरतमंदों के बीच 500 सूप का वितरण किया गया।
रोटरी अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि रोटरी चाणक्या और पटना मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से 500 सूप, साड़ी, नारियल, गागर और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। सूप पाकर जरूरतमंद ब्यक्ति छठी मैया को धन्यवाद कर रहे थे। सूप वितरण कार्यक्रम में 40 से ज्यादा ब्यक्तियों ने अपनी भागीदारी दी ।
पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि इस साल जल जमाव के कारण बहुत जरूरतमंद छठ का पर्व करना चाहते थे लेकिन उनका सब कुछ बर्बाद होने से उन्हें बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। छठ बिहार में आस्था का ऐसा महापर्व है जो एक बार करना शुरू कर देता है वो हर तकलीफ को सहकर सूप उठाता है। अतः हमारी ये एक छोटी सी मदद जरूरतमंदों के लिए है ताकि वे सूप लेकर पूजा कर सकें।
रोटेरियन संयोजक अभिषेक अपूर्व और सुनील सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर हमारी ओर से प्रतिदिन कपड़े नई पहल की खूंटी पर से वितरित किये जाते रहे ताकि जिनके कपड़े पानी मे डूब गए वो इस त्यौहार पर अपने बच्चों को कपड़े पहना सकें।
पटना मारवाड़ी महिला समिति की कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल ने बताया कि सूप उन्ही को नहाय खाय के दिन दिया जाता है जो सवेरे गंगा स्नान कर लौट रहे होते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे -रोटेरियन राजीव अग्रवाल चिंतन जैन आशीष बंका दीपक अग्रवाल दीपा डालमिया ललित दलानिया रेणु अग्रवाल जया स्वरूप प्रीति भालोटिया अंजनी बंका इत्यादि।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोग दिया - कृष्णा अग्रवाल ,बेला पालरीवाल, रेखा अग्रवाल, रूपा केडिया, अनु अग्रवाल, सुमिता छावछरिया, कविता गोयल, कांता अग्रवाल, रेखा बंसल, कुसुम अग्रवाल इत्यादि ने।
No comments:
Post a Comment