ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Tuesday, 5 September 2017

वृद्धजनों का खालीपन दूर करने व उनके कल्याणार्थ हेल्थ लाईन ने की 'पुरोधालय' की स्थापना

सिटी हलचल
Reporting : Bolo Zindagi

बाएं से 'पुरोधालय' के सचिव श्री अवधेश कुमार, बागबान क्लब के अध्यक्ष पूर्व
आई.ए.एस. श्री श्याम जी सहाय एवं 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू'
पटना, 5 सितम्बर, समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों के खालीपन को दूर करने तथा उनके अकेलेपन भरे जीवन में आनंद के कुछ पल समाहित करने के लिए सामाजिक सरोकार के अंतर्गत शिक्षक दिवस के अवसर पर बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलोनी में स्वयं सेवी संस्था हेल्थ लाइन द्वारा 'पुरोधालय' की स्थापना की गयी. जिसका विधिवत उद्घाटन बागबान क्लब, दैनिक जागरण के अध्यक्ष (भू.पू.भा.प्र.से.) श्री श्याम जी सहाय के करकमलों द्वारा किया गया. पुरोधालय के सचिव श्री अवधेश कुमार ने बताया कि 'यहाँ एक साथ 20 -30 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, आंतरिक खेल- कैरम, शतरंज, कार्ड की व्यवस्था, समाचार पत्र/पत्रिकाओं की सुविधा, ब्लड प्रेशर एवं शुगर जाँच की व्यवस्था, कंप्यूटर एवं इंटरनेट की सुविधा, सामान्य योगाभ्यास की व्यवस्था, अध्यात्म पर चर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन, सामान्य दवाओं की उपलब्धता और हेल्थ लाईन की मदद से उनकी समस्याओं के निराकरण आदि की सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी.' वहीँ पुरोधालय के सी.ई.ओ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुरोधालय का समय प्रातः 9 :30 बजे से संध्या 5 : 30 बजे तक है जो बिलकुल नि:शुल्क है जिसका संचालन संस्था अपने कोष से करेगी.'  सचिव अवधेश कुमार से जब 'बोलो ज़िंदगी' ने पूछा कि आखिर इसके शुरुआत का ख्याल कहाँ से और कैसे आया?' तो उन्होंने बताया कि हेल्थ लाईन के लिए वे लगातार हेल्थ कैम्प लगाने, सेमिनार करने आदि सामाजिक कार्यों में लगे हुए रहते ही हैं उसी दरम्यान कुछ वैसे मिडिल क्लास एवं संभ्रांत परिवार के बुजुर्गों से मिला जिनके बच्चे जानबूझकर या आउट ऑफ़ स्टेशन जॉब करने की वजह से उन्हें अकेला छोड़ गए हैं और यह बुजुर्ग अपने अकेलेपन से लगातार जूझ रहे हैं. तो मैंने सोचा क्यों ना इनके लिए कुछ करूँ और यही कुछ करूँ की जद्दोजहद में कुछ साल गुजरने के बाद अंततः आज 'पुरोधालय' की नीव पड़ी. इसके पीछे कई दिक्क़ते आयीं, कई बड़े बड़े प्रतिष्ठित लोगों के पास एक उम्मीद के साथ गया लेकिन जब कहीं से सहयोग नहीं मिला तो हमने खुद से ही इसे शुरू करने की ठानी. इस सार्थक दिशा में कदम तो बढ़ गए हैं, जैसे जैसे अन्य समाजसेवी लोग, हमारे अभिभावक बुजुर्ग जुड़ते जायेंगे हमारा कारवां यूँ ही मंजिल की तरफ बढ़ता जायेगा.'

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बागबान क्लब के अध्यक्ष श्री श्याम जी सहाय जी ने 'पुरोधालय' की सराहना करते हुए कहा कि 'बुजुर्गों को ध्यान में रखकर हेल्थ लाइन द्वारा नि:शुल्क शुरू की गयी यह सेवा एक सार्थक प्रयास है.' मौके पर कई बुद्धिजीवी जनों जिनमे पूर्व उद्घोषक एवं रंगकर्मी श्री अशोक प्रियदर्शी, प्रो. श्रीमती माया शंकर, मोटिवेशनल गुरु श्री अमरेंद्र सिंह, रामसेवक सिंह, आर.के.मिश्रा, जोगेंद्र राम, मुख्तारुल हक़, ओम प्रकाश, नागेंद्र कुमार, लाफ्टर गुरु विश्वनाथ वर्मा और 'बोलो जिंदगी' के संपादक राकेश सिंह 'सोनू' इत्यादि ने भी अपने वक्तव्य रखकर 'पुरोधालय' के उज्जवल भविष्य की कामना की. 

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...