ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Wednesday 29 November 2017

प्रांगण कला केंद्र के 'लोकरंग' कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों की हुई प्रस्तुति

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

नृत्य नाटिका प्रस्तुत करते बच्चों के साथ
'बोलो जिंदगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' 
पटना, 29 नवम्बर, भारतीय नृत्य कला मंदिर बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, पटना(बिहार) के सहयोग से हॉराइज़न सीरिज के अंतर्गत 'प्रांगण' द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'लोकरंग' में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति की गयी. जिसमे बिहार, बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, गोवा, गुजरात, द.भारत आदि राज्यों के लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी.



इस कार्यक्रम में प्रांगण कला केंद्र के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया. समस्त नृत्यों का निर्देशन श्रीमती सोमा चक्रवर्ती एवं श्रीमती अर्पिता घोष ने किया और उनका सहयोग आतिश कुमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री प्रवीण मोहन सहाय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सह क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, पटना के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया. कार्यक्रम में पासपोर्ट कार्यालय के वरीय पदाधिकारीगण सर्वश्री अन्तर्यामी राय, विकास चक्रवर्ती एवं प्रांगण, पटना के श्री मधुरेश कांत शरण, अभय सिन्हा, अनिल वर्मा, संजय वर्णावल , नीलेश्वर मिश्रा, हरिकृष्ण सिंह, संजय सिंह, अमिताभ रंजन, रवि कुमार, रामकृष्ण सिंह, आशुतोष कुमार, श्रीपर्णा, सृजित इत्यादि समस्त पदाधिकारी, सदस्य, कलाकार एवं अभिभावकगण के साथ काफी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित थें.

'लोकरंग' कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि
(ऊपर) एवं पूरी 'प्रांगण' परिवार की टीम (नीचे)



नृत्य निर्देशिका सोमा चक्रवर्ती ने 'बोलो जिंदगी' को बताया कि 'इस नृत्य नाटिका कार्यक्रम में सभी उम्र के बच्चे हैं जिन्हें आई.सी.सी. आर. की तरफ से जो मंच मिला है वह अपनेआप में तारीफ के काबिल है. क्यूंकि आई.सी.सी. आर. की तरफ से कार्यक्रम करना किसी भी कलाकार के लिए बड़े सम्मान की बात होती है. और इन्हे इतनी छोटी उम्र में यह मंच मिल रहा है वह इनके एवं हम प्रांगण परिवार के लिए भी सौभाग्य की बात है.'



कार्यक्रम में अलग-अलग प्रांतों की 12 नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गयी जो इस तरह हैं,



विभिन्न राज्यों का लोकनृत्य प्रस्तुत करते बच्चे


1. मुकन्दा-मुकन्दा - (कलाकार- सृष्टि सिन्हा, दृष्टि सिन्हा, मान्या घोष, रिया सहा, श्रेया बसक)
2. बांग्ला संथाली डांस- (कलाकार- स्नेहा,रिया चक्रवर्ती, वनिषिका राव, तनिष्ठा गुप्ता, गुरप्रीत, तनिष्क राज)
3. मिथिलांचल फोक डांस, झिझिया - ( कलाकर- वर्षा, निधि रॉय, कुमारी पूजा, रितिका चक्रवर्ती, एकता कुमारी.)
4. राजस्थानी डांस बलम जी - (कलाकार- आस्था आनंद, अनन्य गुप्ता, हिरण्या, सौम्या, रिद्धि, सिद्धि, पीहू.)
5. हरयाणवी डांस - (कलाकार- सृष्टि सिन्हा, दृष्टि सिन्हा, मान्या घोष, ऐश्वर्या, राधिका, श्रुति, सृष्टि मित्रा)
6. मुखौटा डांस - (कलाकार- रिया, रितिका, तनिष्क, वनिष्का, गुरप्रीत, तनिष्ठा)
7. भोजपुरी, कजरी - (कलाकार - नव्या, कृति, काजल, ऐश्वर्या, सृष्टि मित्रा, राधिका)
8. गोवा डांस - ( कलाकार- आस्था, अनन्या, हिरण्या, सौम्या, रिद्धि, केशव)
9. झूमर डांस - (कलाकार- वर्षा, निधि, पूजा, मानसी, एकता, रितिका)
10. जाट-जाटीन - (कलाकार - आतिश कुमार, मानसी श्रीवास्तव)
11. उड़ी-उड़ी जाये - (कलाकार- सृष्टि सिन्हा, दृष्टि सिन्हा, मान्या घोष, रिया सहा, ऐश्वर्या, सृष्टि मित्रा, राधिका, श्रेया.)
12. गुजराती डांडिया डांस - (कलाकार- रिया, वनिष्का, गुरप्रीत, तनिष्ठा, रितिका, तनिष्क

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...