ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Sunday, 1 December 2019

रोटरी चाणक्या द्वारा आयोजित हुआ मेगा हेल्थ चेकअप



पटना, दिनांक 1.12.19 आध्यात्मिक सत्संग समिति, लवकुश टॉवर में रोटरी चाणक्या द्वारा आयोजित हुआ मेगा हेल्थ चेकअप, जिसमे करीब 100 लोगों ने शहर के प्रख्यात  चिकित्सको  से सलाह ली जो अपने विषय के विशेषज्ञ हैं । उनमे डॉ एस के डिडवानिया, डॉ उषा डिडवानिया, डॉ श्रवण कुमार, डॉ मनोज कुमार , डॉ विनीता त्रिवेदी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ रमित गुंजन, डॉ संजीव कुमार, डॉ सुभाष कुमार, डॉ पीयूष खेतान, डॉ सुधाकर मिश्र, डॉ राहुल मुनका आदि प्रमुख थे।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे श्री गणेश खेतेरिवालर, वहीँ विशिष्ठ अतिथि में रोटरी के मंडलाध्यक्ष श्री गोपाल खेमका, पूर्व मंडलाध्यक्ष श्रीमती बिंदु सिंह एवं अनेक गण्यमान व्यक्तियों का समावेश था।
क्लब के अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि "इस कार्यक्रम में सभी को बहुत लाभ  प्राप्त हुआ।
कुछ लोगों को उनकी बीमारियों की जांच द्वारा पता चला जिसे वो जानते तक नहीं थे।"
मेगा हेल्थ चेकअप के आयोजक आलोक स्वरूप एवं अभिषेक अपुर्व  ने बताया कि "यहां ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, सी बी सी के लिए ब्लड टेस्ट और B M D द्वारा बोन की मजबूती का पता किया गया।"


कार्यक्रम को सफल बनाने में  निखिल नटराज, आशीश बांका, संदीप चौधरी, आशीष अग्रवाल, चिंतन जैन, नीना मोटानी, सुनील सराफ, जया स्वरूप, प्रकाश अग्रवाल  नितिन कृष्णा, कृष्णा रुंगटा आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम को लोगो ने बहुत सराहा और आगे भी इस तरह का हेल्थ कैम्प होता रहे इसकी आशा की।



No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...