दिनांक 2.12.19 को पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा ज्ञान निकेतन गर्ल्स हाई स्कूल ,दीघा रोड में लड़कियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक वेंडिंग मशीन की जानकारी और मासिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि "अक्सर जागरूकता के अभाव में लड़कियां और महिलाएं गंदे पुराने कपड़े ,प्लास्टिक और राख का उपयोग करती हैं। सफाई के अभाव में वे असमय बच्चेदानी के कैंसर का शिकार भी हो जाती हैं।" अतः समिति की ओर से स्कूल में एक सैनिटरी वेंडिंग मशीन का डेमो दिया गया कि जहां कहीं भी ये मशीन हो वे 5 रूपए का सिक्का डालकर पैड निकाल सकती हैं।
श्रीमती केसरी अग्रवाल ने बच्चियों को मासिक के समय सफाई रखने का संदेश दिया और सैनिटरी पैड के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थीं - केसरी अग्रवाल ,शकुन्तला लोहिया, उर्मिला संथालिया, लीलावती अग्रवाल, रेणु वाष्र्णेय, नाज़ों कौशिक इत्यादि।
No comments:
Post a Comment