ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Wednesday 23 August 2017

30 दिव्यांगों का दल निकला वैष्णोदेवी यात्रा पर

सिटी हलचल
Reporting : Bolo Zindagi




पटना, 23 अगस्त को विकलांग अधिकार मंच के बैनर तले कुल 33 सदस्यों का एक दल देश भ्रमण के लिए निकला जिनमे 9 व्हील चेयर दिव्यांगों के साथ अन्य दिव्यांगजन एवं सहयोगी शामिल हैं जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, जालियावाला बाग, बाघा बॉर्डर के बाद पूरे 14 किलोमीटर पहाड़ पर माँ वैष्णो देवी का दर्शन करते हुए फिर और ऊंचाई पर चढ़ते हुए शिवखोड़ी के शिव बाबा के दर्शन करेंगे. यह दल 30 .08 .2017 को वापस पटना लौटेगा. दल का नेतृत्व कर रही विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी ने बताया कि 'इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को सतरंगी दुनिया से परिचित कराने के साथ साथ समाज में भी ये जागरूकता लाना है कि दिव्यांग बच्चे बोझ नहीं हैं.'  वहीँ विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि 'हमारे मंच के द्वारा निरंतर इस तरह की यात्रा आयोजित की जाती है. यह मंच वर्ष 2010 से लगातार एक परिवार (VAM परिवार) के तहत वैसे दिव्यांगों का दार्शनिक/ धार्मिक/ पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराते रहा है जो कभी भी अपनी आर्थिक/ शारीरिक कारणों से न जाने की सोच सका और न ही जा सका.'

बाएं से भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण सिंह, 'बोलो ज़िन्दगी' 
के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' और विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्ष वैष्णवी 

पटना जंक्शन पर इस दल के हौसला अफजाई के लिए डॉ. दिवाकर तेजस्वी, डॉ. नीरज, लायंस क्लब के धनंजय कुमार, प्रदेश संयोजक कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा बिहार के वरुण कुमार सिंह, सिनेमा इंटरटेनमेंट के रंजीत श्रीवास्तव एवं करण सिंह , 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' आदि मौजूद हुए और सभी ने हरी झंडी दिखाकर इस प्रेरणास्रोत दल को जोशो खरोश के साथ रवाना किया. दिव्यांगों के इस जज्बे को 'बोलो ज़िन्दगी' का सलाम.

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...