ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Sunday, 6 August 2017

'सावन की उमंग दिव्यांगों के संग' कार्यक्रम में सम्मानित हुए दिव्यांग कलाकार

सिटी हलचल
Reporting : Bolo Zindagi

कार्यक्रम का उद्घाटन करते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 

पटना, 6 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रांगण में भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में 'सावन की उमंग दिव्यांगों के संग' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था राज्य के कोने कोने से दिव्यांग कलाकरों को बुलाकर उन्हें प्रतिभा दिखाने का मौका देते हुए उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित करना . इस कार्यक्रम की परिकल्पना एवं कुशल नेतृत्व के लिए भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण सिंह का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा जिन्होंने विकलांग अधिकार मंच की प्रदेश अध्यक्ष वैष्णवी जी के सहयोग से इस कार्यक्रम को न सिर्फ सफल बनाया बल्कि राज्यभर के दिव्यांग कलाकारों में एक नयी ऊर्जा एवं जोश भरने का कार्य किया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'यह कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में दिव्यांगों के प्रति सोच को और प्रबल करने में सहायक सिद्ध होगा.' दिव्यांगों को समाज का एक प्रमुख अंग बताते हुए कहा कि 'देश को विकास की और अग्रसर करने में इनकी भी महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए.' वहीँ इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव जी ने कहा कि - 'दिव्यांगों के लिए ऐसे प्रतिभा निखारने के कार्यक्रम और ज्यादा संख्या में होने चाहिए जिससे इनका मनोबल ऊँचा हो एवं ये भी समाज में अपनी जगह मजबूती से बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय कर सकें.'


मधु जायसवाल 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' 
और कोच अमलेश कुमार के साथ 
इस कार्यक्रम में विकलांग अधिकार मंच के दूर दूर से आये कलाकारों एवं अंतरज्योति विधालय की नेत्रहीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई. दिव्यांग फुटबॉल टीम के राष्ट्रिय खिलाडियों, विकलांग अधिकार मंच के कलाकारों, डेफ लॉन टेनिस की इंटरनेशनल प्लेयर मधु जायसवाल और डेफ नेशनल अवार्ड विनर पेंटर शुभ्रा को भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया.


विकलांग अधिकार मंच की टीम 
विकलांग अधिकार मंच के दिव्यांग कलाकारों और अंतरज्योति विधालय की नेत्रहीन छात्रों ने रैम्प शो, डांस, नाटक एवं कजरी गीत के गायन से सबका दिल जीत लिया. इस अवसर पर ओम साईं भारत गैस के वितरक अमित कुमार द्वारा नवविवाहित दिव्यांग जोड़े को अपने नए जीवन की शुरुआत हेतु उपहार स्वरूप गैस कनेक्शन भेंट किया गया. पटना की पहली मेयर बनी सीता साहू ने भी वहां उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आनंद पाठक, विनीता मिश्रा एवं सिनेमा इंटरटेनमेंट की पूरी टीम का योगदान महत्वपूर्ण रहा. दिव्यांगों के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को और भी सावनमय बनाने के लिए वहां लोकप्रिय गायकों की टोली मौजूद थी जिसमे मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार संगीत, अमर आनंद, पापिया गांगुली, तनु गांगुली, रानी राजपूत, खुशबू उत्तम, कोमल कश्यप, अमित पराशर एवं चंदू आर्यन ने अपनी गायिकी से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही साथ परिसर में दिव्यांग कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे मुख्य तौर पर ममता भारती एवं बाल कलाकार शुभ्रा की पेंटिंग ने लोगों की वाहवाही बटोरी. 

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...