ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Monday 14 August 2017

देशभक्ति कार्यक्रम के साथ साथ पटना में रही जन्माष्टमी की धूम

सिटी हलचल 
Reporting : Bolo Zindagi 



वन्देमातरम सांस्कृतिक संध्या


पटना, 14 अगस्त, भारतीय जानत पार्टी कला संस्कृति मंच के तत्वाधान में प्रदेश कार्यालय परिसर में 'वन्देमातरम सांस्कृतिक संध्या' का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री नित्यानंद राय एवं राज्यसभा सांसद श्री रविंद्र किशोर सिन्हा उपस्थित रहें. पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव ने कहा कि 'देशभक्ति गीतों के माध्यम से हम सब राष्ट्रहित में अपना योगदान बेहतर ढ़ंग से देने में प्रेरित होते हैं.'  अंतर्ज्योति बालिका विधालय की नेत्रहीन  छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए. इसके आलावा अमरेंद्र कुमार, रानी राजपूत, तनु गांगुली, विनय कुमार,पापिया गांगुली, कोमल कश्यप एवं चंदू आर्यन ने अपने देश भक्ति गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. पवन डांस एकेडमी और सर्वोदय डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर डांस की मनमोहक प्रस्तुति की गयी. देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक का मंचन भी हुआ जिसमे मुख्य रूप से रंजीत श्रीवास्तव, अमरजीत, सुनील सिंह, विक्की सिंह एवं आराधना गुप्ता ने सराहनीय अभिनय किया लेकिन क्लाइमेक्स सीन में ह्रदय परिवर्तन कर चुके  आतंकवादी बने रंजीत श्रीवास्तव ने दर्शकों को बहुत इमोशनल कर दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कला संस्कृति मंच के प्रदेश संयोजक वरुण सिंह ने किया. मंच संचालन अमित पराशर और माही खान ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज झा, आनंद पाठक, विनीता मिश्रा, नीरज दुबे, शैलेश महाजन एवं करण सिंह का विशेष योगदान रहा.


 राधाकृष्ण द्वारिका मंदिर में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव





14 अगस्त, बोरिंग कैनाल रोड, पटना के राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया जहाँ आस-पास के इलाकों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चें एवं युवा शामिल हुए. रात 12 बजे कान्हा को भोग लगाकर श्रधालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर मौजूद राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर पूजा समिति के संस्थापक रंजन यादव 'नवीन' ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव 19 अगस्त तक चलेगा. दिनांक 18 अगस्त को शाम 4 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और 19 अगस्त को मदन गोपाल के छठिहार और प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया जायेगा.

1 comment:

  1. Bahut bahut dhanyavad...rakesh singh sonu ji ka jinhone humare mandir ka news apne "BOLO ZINDAGI"me lagaya...

    ReplyDelete

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...