ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Monday 27 November 2017

बढ़ता बिहार-बदलता बिहार कार्यक्रम में बिहार की 85 महिलाएं की गयीं सम्मानित

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

'मिसेज इंडिया ग्लैमर 2017' आरती सिंह के साथ (ऊपर),
पटना की मेयर सीता साहू एवं सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक
ममता मेहरोत्रा के साथ 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' 



पटना ,27 नवम्बर, अभिलेख भवन में हिंदी दैनिक सन्मार्ग एवं सामयिक परिवेश पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम 'बढ़ता बिहार-बदलता बिहार' में अपने -अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करनेवाली 85 महिलाओं को सम्मनित किया गया. जिनमे से पूर्णिमा शेखर, विजयालक्ष्मी, सीमा त्रिपाठी, विणा गुप्ता, पूनम, डॉ. मनीषा सिंह, रंजना झा,रेशमा,देवोप्रियदत्तता, रत्ना पुरकायस्थ, पूनम चौधरी, मृदुला प्रकाश, पद्मश्री उषा किरण खान, विभा सिंह, मौसम शर्मा, दीपा सिन्हा, शांति जैन, बिंदिया, मिसेज इंडिया आरती सिंह, कराटे चैम्पियन अनन्या, वैष्णवी, ख़ुशी एवं अन्य कई महिलाओं के नाम शामिल हैं. मुख्य अतिथि मंजू वर्मा (समाज कल्याण मंत्री) एवं पटना की मेयर सीता साहू ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की.



कार्यक्रम का उद्घाटन करती हुईं रुजिका दिवेकर,
मंत्री मंजू वर्मा, मेयर सीता साहू एवं अन्य 
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा जी ने इस अवसर पर कहा कि 'महिलाओं का सम्मान पुराने ज़माने से होता रहा है. सभी ने सुना होगा कि सीता जी का स्वयंवर हुआ था. यानि तब बेटियां अपना मन-पसंद वर चुनती थीं. मतलब उन्हें अधिकार और पूरा-पूरा सम्मान प्राप्त था. लेकिन धीरे-धीरे जब महिलाओं के प्रति छेड़खानी की घटनाएं बढ़ने लगीं तो उन्हें पर्दानशी कर दिया गया. समाज ने उनके पैरों में बेड़ियाँ दाल दीं. और आज के युग में भी महिलाओं को वो हक़ एवं अधिकार प्राप्त नहीं है. तभी समाज में इनके अधिकारों के लिए समय-समय पर लड़ाई लड़नी पड़ती है. और इस लड़ाई में हम सभी महिलाओं को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए. मैं बधाई देना चाहूंगी इस कार्यक्रम के आयोजकों को जिन्होंने ऐसे आयोजन से महिलाओं का मान बढ़ाया है.'
    सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा जी ने 'बोलो जिंदगी' को बताया कि 'सम्मानित होनेवाली सभी महिलायें अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं, कोई भी परिचय की मोहताज नहीं हैं.और हमलोगों को ये कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इन महिलाओं ने सम्मान स्वीकार करके हमलोगों को अनुग्रहित किया है और हमारी संस्स्था को एक तरीके से ताक़त प्रदान की है. इस महिला सम्मान समारोह का उद्देश्य ये भी था कि इन महिलाओं को प्रोत्साहित करना ताकि वो और अच्छा कार्य करें.'
   वहीँ सन्मार्ग के एडिटर प्रेम जी ने बताया कि 'इन सभी महिलाओं के ऊपर सन्मार्ग एक सप्लीमेंट निकालेगा जिसमे हर वीमेन अचीवर्स की कहानी होगी. आगे सन्मार्ग और सामयिक परिवेश जो भी कोई प्रोजेक्ट करेगा उसमे समय-समय पर इन सभी महिलाओं की सहभागिता एवं परामर्श लेता रहेगा.'

बढ़ता बिहार-बदलता बिहार के अंतर्गत सम्मानित होतीं महिलाएं 
कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करने से पहले मुंबई से आयीं बॉलीवुड की जानी-मानी डायटीशियन रुजिका दिवेकर जिनकी कुछ किताबें बेस्ट सेलर भी रही हैं ने अपने व्याख्यान में पटना वासियों को बताया कि 'आज के इस फ़ास्ट लाइफ में खुद को फिट एंड फाइन रखें. और उसके लिए जरुरी है अपनी डाइट पर ध्यान देने की. कुछ चीजें हैं जिसे आपको रेगुलर डाइट में लेना चाइये, जैसे भात (चावल), अच्छे स्किन एवं डायजेशन के लिए घी, मिनरल्स के लिए सत्तू, गन्ना यानि ऊख. खाने के वक़्त सिर्फ खाना हो दूसरी कोई ऐक्टिविटी नहीं. एक्सरसाइज बहुत जरुरी है, कम से कम दिन का आधा घंटा.'

इन महिलाओं को सम्मनित करने के साथ-साथ दो चाइल्ड एचिवर्स को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. जिनमे से डी.पी.एस.वर्ल्ड की नन्ही कृष्णप्रिया जिसने इस छोटी सी उम्र में ही रामायण, महाभारत एवं अन्य शास्त्रों के कठिन श्लोक कंठस्थ करके सभी को अचंभित किया हुआ है. और दूसरी है प्रियंतरा जो 8 वीं की स्टूडेंट है जिसने अपने भाई एवं दोस्त के साथ मिलकर खुद का अख़बार निकाला है.  

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...