ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Saturday, 30 December 2017

'पुरोधालय' में हुआ लिट्टी-चोखा पार्टी का आयोजन



पटना, 30 दिसंबर, परमानंद पथ,नागेस्वर कॉलोनी स्थित बुजुर्गों के क्लब 'पुरोधालय' में दोपहर 2 बजे साल के अंतिम दिनों को विदा करने और नए साल के स्वागत के दरम्यान क्लब के सदस्यों ने लिट्टी-चोखा पार्टी का लुत्फ़ भी उठाया. हालाँकि पटना में अचानक से जो कड़ाके की ठंढ बढ़ गयी ऐसे में कुछ सदस्य अनुपस्थित रहें, लेकिन लेकिन फिर भी 42 लोगों की मौजूदगी दर्ज की गयी. मौजूद सदस्यों ने हास्य-परिहास के माहौल में बाकि सदस्यों की कमी महसूस नहीं होने दी. लिट्टी-चोखा पार्टी के इस सुव्यवस्थित आयोजन की पूरी देखरेख संस्था के सी.ई.ओ. संजय जी कर रहे थें और उन्होंने मौजूद तमाम सदस्यों को यह जानकारी भी दी कि आगामी 7 जनवरी को 'पुरोधालय' में एक प्रोग्राम किया जायेगा जिसमे ऑर्थो चिक्त्सक मौजूद रहेंगे.

इस आयोजन सह मिलान समारोह में जिन सदस्यों ने भाग लिया उनमे संस्था के अध्यक्ष श्री रामदेव यादव (भूतपूर्व मंत्री), कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री अशोक प्रियदर्शी, महासचिव श्री प्रणय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष  संभुनाथ पांडेय, संजय कुमार सिन्हा एवं सर्वेश कुमार हैं.


Sunday, 10 December 2017

वरिष्ठ पत्रकार अवधेश प्रीत के पहले उपन्यास 'अशोक राजपथ' का हुआ लोकार्पण

सिटी हलचल
By : BOLO ZINDAGI

'अशोक राजपथ' उपन्यास के लेखक अवधेश प्रीत (दाएं)
के साथ 'बोलो जिंदगी' के एडिटर 'राकेश सिंह 'सोनू' 
पटना, 10 दिसंबर, ज्ञान भवन, पटना पुस्तक मेला में दैनिक हिंदुस्तान के पूर्व सहायक सम्पादक एवं कथाकार अवधेश प्रीत जी के उपन्यास 'अशोक राजपथ' का लोकार्पण किया गया. यह अवधेश प्रीत जी का पहला उपन्यास है, इसके पहले उनके 6 कहानी संग्रह आ चुके हैं. और विभिन्न विधाओं की पुस्तकें अभी आने वाली हैं. अशोक राजपथ के लोकार्पण के बाद वरिष्ठ कवि अरुण कमल ने अपने वक्तव्य में कहा कि 'दिन प्रतिदिन मैं बदलते हुए अशोक राजपथ को देखता चला आ रहा हूँ. अवधेश प्रीत जी ने उसी अशोक राजपथ के हलचल भरे जीवन को, विद्यार्थियों के जीवन को, परिसर के जीवन को और परिसर व राजनीति के अंतःसंबंधों को बहुत बढ़िया भाषा में उद्घाटित किया है. अवधेश प्रीत शानदार कलाकार हैं और उन्होंने जो अशोक राजपथ के भीड़ भरे जीवन को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ.'
वहीं अवधेश प्रीत ने अपने सम्बोधन में कहा कि 'मैं इस उपन्यास के बाबत बहुत कुछ नहीं बोलना चाहता क्यूंकि मैं यह मानता हूँ कि लेखक की बात उसकी रचनाएँ बोलती हैं. सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ इस अवसर पर कि हिंदी में युवा छात्र राजनीति को लेकर के बहुत कम उपन्यास लिखे गए हैं. दूसरी बात ये है कि बिहार में जो छात्र आंदोलन होते रहे हैं और उसी के बाद कई तरह की परिणीतियाँ सामाजिक जीवन में, सत्ता के जीवन में आयी हैं उसके फलस्वरूप सामाजिक न्याय, सामाजिक परिवर्तन जैसी चीजें भी आयीं तो इन तमाम चीजों के पीछे एक युवा शक्ति का भी हाथ रहा है. आप जानते हैं कि जब सत्ताएं बदलती हैं तो सत्ता की संस्कृतियां भी बदलती हैं. कुछ ये अक्स भी इस उपन्यास में देखने को मिलेगा.'
जब 'बोलो जिंदगी' ने लेखक अवधेश प्रीत से उपन्यास की कहानी को संक्षेप में जानना चाहा तो अवधेश प्रीत ने बताया कि 'इस उपन्यास के जरिये ये दिखाया गया है कि छात्र राजनीति को लेकर खासतौर से सामाजिक परिवर्तन की जो लड़ाई है, उस लड़ाई में किस तरीके से छात्रों का इस्तेमाल होता है और कैसे मूल्यों की राजनीति ध्वस्त होती है. लेकिन उसी मूल्य की राजनीति की रक्षा के लिए लगातार एक अन्वेषण की जो प्रक्रिया युवा के मन में है वह केंद्रीय तत्व है इस उपन्यास का और मैं कह सकता हूँ कि यह उपन्यास छात्रों के जीवन की हलचलों, शिक्षा में आ रही गिरावट और आज चल रहे कोचिंग संस्थानों इत्यादि को बड़े फलक पर रखकर लिखा गया है जिसमे एक नए तरह का आस्वाद भी मिलेगा और जो लम्बे समय से छात्र राजनीति पर कोई उपन्यास नहीं आया है उसकी कमी को भी पूरा करेगा.'

लोकार्पण समारोह की कुछ झलकियां 
'बोलो जिंदगी' ने पूछा कि  'उपन्यास का नाम 'अशोक राजपथ' ही क्यों ?' तो इसपर अवधेश प्रीत ने कहा कि 'पटना की जो बनावट है उसमे जो अशोक राजपथ है, उसी अशोक राजपथ पर पटना विश्विधालय के सारे शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं. अशोक राजपथ जो सड़क है वो छात्रों की भी और शैक्षणिक गतिविधियों की भी गवाह हुआ करती है.'

लोकार्पण समारोह में मौजूद अवधेश प्रीत की जीवन संगिनी डॉ. स्नेहलता सिन्हा जी से जब 'बोलो जिंदगी' ने यह कहा कि एक पत्नी और पाठक के रूप में आप 'अशोकराजपथ' के निर्माण पर प्रकाश डालें तो उन्होंने कहा कि 'अवधेश जी जितना भी लिखते गए हैं उसकी मैं पांडुलिपियां पढ़ती गयी हूँ...वो दो पेज लिखें या चार पेज लिखें हम लगातार उनके उपन्यास के साथ ही रहे हैं और हमको वो सुनाते रहे हैं तभी किताब आगे बढ़ी है. एक पाठिका के रूप में अगर मैं बताऊँ तो उसके सभी पात्र जिवंत लगे हैं और अशोक राजपथ में जो कुछ भी होता रहा है उसे वो विस्तार से लिखे हैं. जब दो-दो पेज लिखकर वो सुनाते थें तब एक पाठक के रूप में जो कमियां मुझे नज़र आती थीं उसमे थोड़ा बहुत हम सुझाव देते थें....लेकिन वो लेखक ठहरें और हम पाठक तो जो सुझाव उन्हें सही लगा उसे वो मान लेते गएँ.'
अशोक राजपथ के अलावा भी अन्य दो पत्रकार लेखकों की पुस्तकों का लोकार्पण हुआ जिनमे से विकास कुमार झा जी का उपन्यास 'गयासुर संधान' और पुष्यमित्र जी की इतिहास के ऊपर आयी पुस्तक 'चम्पारण 1917' है. जहाँ 'गयासुर संधान' उपन्यास में बिहार के गया शहर की महिमा का बखान मिलेगा वहीँ 'चम्पारण 1917' में गाँधी जी के सत्याग्रह आंदोलन और तब के चम्पारण के इतिहास से पाठक रु-ब-रु होंगे.

Wednesday, 6 December 2017

पटना पुस्तक मेला में कथाकार एवं पत्रकार गीता श्री के उपन्यास 'हसीनाबाद' का हुआ लोकार्पण

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 


पुस्तक मेला में 'हसीनाबाद' के लॉन्चिंग के वक़्त उपन्यास की लेखिका
 गीता श्री के साथ 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू'
पटना, 6 दिसंबर, ज्ञान भवन, पटना पुस्तक मेला में कथाकार एवं आउटलुक की पूर्व सहायक सम्पादक गीता श्री के पहले उपन्यास 'हसीनाबाद' का लोकार्पण हुआ. वाणी प्रकाशन से आयी इस पुस्तक का लोकार्पण किया जाने-माने साहित्यकार हृषिकेश शुलभ, अवधेश प्रीत एवं पद्मश्री डॉ. उषा किरण खान जी ने.
पुस्तक लोकार्पण के बाद जब लेखिका गीता श्री से पूछा गया कि 'वो कौन सी वजह थी जो आप कहानी लिखते-लिखते उपन्यास की तरफ आयीं?'  इसपर गीता श्री ने कहा- 'मेरी कुछ सीमाएं थीं...पत्रकारिता ने मुझे बांधा, कहानी ने मुझे खोला और उपन्यास ने मुझे विराट कर दिया. ये उपन्यास मेरी रचनात्मकता के विराट होने की यात्रा है. जो चीज बंधी हुई थी, जो मैं नहीं कह पा रही थी अपनी कहानियों में उसे कहने के लिए मुझे 'हसीनाबाद' तक आना पड़ा. पिछले 8 साल पहले एक गरीब,पिछड़ी, गुमनाम बस्ती में घूमते हुए एक पत्रकार के तौर पर मेरी यात्रा थी और उस तकलीफ में मैंने 15 -20 दिन रहकर जो रिसर्च किया उसे मैं कहानी में नहीं समेट सकती थी. कुछ दुःख आपकी पहुँच से बाहर होते हैं तो कुछ दुःख आपकी हथेली, आपकी उंगलियां पकड़ लेते हैं. वो दुःख 8 साल पहले मेरे जीवन से चिपक गया था. चाहे स्त्री होने के नाते, चाहे साहित्यकार होने के नाते जब मैंने उस गुमनाम बस्ती की उन उजाड़ सी औरतों को, निष्कासित आँखों को, उस उदास समय को और उस बेदखल हंसी को मैंने देखा था जिनके लिए जिंदगी के कोई मायने नहीं थे. जिनके लिए जमाना कभी बदला ही नहीं था. जो अपनी मौत तक के इंतज़ार में घिसट-घिसट के जी रही थीं. उनकी वो तकलीफ जो तब मेरे भीतर तक आयी थी उसे मैं कहानी में नहीं समेट सकती थी. चाहती तो छोटी सी कहानी लिखकर मुक्त हो सकती थी लेकिन उपन्यास बहुत बड़ी चुनौती है जिसके लिए तैयार होने में मुझे दो साल लगा.'

उपन्यास 'हसीनाबाद' का लोकार्पण करते हुए दाएं से कथाकार अवधेश प्रीत,
हृषिकेश सुलभ, डॉ. उषा किरण खान, गीता श्री एवं वाणी प्रकाशन की अदिति
 
अपने वक्तव्य में डॉ. उषा किरण खान जी ने कहा कि  'मैं यहाँ ज्याद कुछ नहीं कहूँगी क्यूंकि मैंने गीता श्री का उपन्यास पढ़ा नहीं है मगर मैं जानती हूँ कि पहला जो उपन्यास होता है उसमे लेखक खुद ज्यादा दिखता है. उसके बाद धीरे-धीरे वो और समृद्ध होने लगता है. गीता श्री का व्यक्तित्व, उसका विचार, उसके भाव सब समृद्ध होंगे लेकिन यह उपन्यास जरूर मिल का पत्थर साबित होगा क्यूंकि यह विशेष प्रकार का उपन्यास है जिसमे कला है ,संगीत है, इतिहास इसके दिलो-दिमाग में घूम रहा है और उसके बाद इस उपन्यास ने राजनीति तक की यात्रा की है.'
वहीं हृषिकेश सुलभ ने कहा कि  'लगभग डेढ़ साल पहले दिल्ली के त्रिवेणी सभागार के कॉफी हॉउस में बैठा हुआ मैं गीता के साथ कॉफी पी रहा था. मुझे वो दोपहर याद है कि कैसे लबालब अपने उपन्यास से भरी हुई गीता ने अपने पहले उपन्यास के लिखे जाने की सूचना ही सिर्फ नहीं दी थी बल्कि इसके कई पात्रों से मेरी मुलाकात भी करवाई थी. यह उपन्यास इतना जरूर आश्वस्त करता है कि गीता जिस तरह का लेखन करती रही हैं और स्त्रियों के जीवन के कई ऐसे पहलु जो बिलकुल सामन्य लगते हैं उसे वो जिस विस्फोटक तरीके से उजागर करती रही हैं उस क्रम में एक लेखक को जो बदनामियाँ झेलनी पड़ती हैं वो बदनामियाँ भी गीता ने उठाई हैं. एक लुप्त और बदनाम बस्ती की कहानी इस उपन्यास में है.'
वरिष्ठ कथाकार एवं दैनिक हिंदुस्तान के पूर्व सहायक संपादक अवधेश प्रीत ने कहा कि  'पिछले कुछ वर्षों में जिन कथा लेखिकाओं ने हिंदी कथा परिदृश्य पर एक हलचल पैदा की, अपनी उपस्थिति बेहद मजबूती के साथ दर्ज की उनमे से ही गीता श्री हैं. इनकी लगभग तमाम कहानियां मैं पढ़ चुका हूँ. मैं गीता श्री के कथा लेखन को एक वाक्य में कहना चाहूंगा कि एक नयी स्त्री के अन्वेषण की यात्रा में निकली हुई कहानी. गीता श्री की कविताओं की स्त्रियां, कहानियों की स्त्रियों की तरह ही मैं उम्मीद करता हूँ कि इस उपन्यास में भी एक स्त्री बहुत ही ताक़त के साथ उभरकर सामने आयी होगी. सबसे दिलचस्प बात ये है इनकी कहानियों में कि वह ऐसे ऐसे प्रसंगों को और ऐसे-ऐसे तथ्यों को सामने लाती हैं जिनपर कई बार यकीं नहीं होता कि इस तरीके से भी लिखा जा सकता है. गीता श्री ने बहुत कम समय में अपनी उपस्थिति दर्ज की है तो इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि उन्होंने कहानी लिखने के लिए कोई गढ़ा-गढाया फॉर्मूला नहीं अपनाया. उन्होंने अपनी तरफ से अपनी लीक निर्मित की है और उस लीक पर चलते हुए तमाम विरोधों को झेलते हुए दृढ़ता से आगे बढ़ी हैं.'
'हसीनाबाद' के जन्म पर प्रकाश डालते हुए वाणी प्रकाशन की निदेशक अदिती ने कहा कि 'हसीनाबाद की कहानी शायद दो साल पहले शुरू हुई जब पता चला की गीता जी एक ऐसे सब्जेक्ट पर लिखना चाहती हैं लौंग फॉर्मेट में जो कहीं ना कहीं उन पात्रों को, उस जगह को उजागर करता है जिसे बड़े शहरों में बैठा सभ्य समाज एक क्लिनिकल क्लींजिंग के तहत बुरा मानता है. हम स्क्रिप्ट देखकर रोमांचित थें क्यूंकि ये पहला उपन्यास गीता श्री का आ रहा था और सभी यह जानना चाहते थें कि जब एक कहानीकार उपन्यासकार बनता है तो क्या होता है. बहुत उम्दा एडिटिंग के साथ हमने इस किताब को निकाला है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पाठक इस उपन्यास को एक किताब के रूप में ना पढ़कर एक जर्नी के रूप में देख पाएंगे. मुझे लगता है कि आनेवाले समय में 'हसीनाबाद' पर कोई धारावाहिक या फिल्म बहुत जल्दी बनेगी क्यूंकि घटनाक्रम एक दृश्य की तरह आपकी निगाह के सामने से गुजरता चला जाता है.'
अंत में हसीनाबाद के फेमस डायलॉग 'गोलमी सपने देखती नहीं बुनती है बाबू....' बोलने के साथ ही गीता श्री ने 'बोलो ज़िन्दगी' को बताया कि 'यह एक नर्तकी की कथा है जो ऊँचे सपने देखती है, बहुत ऊपर पहुँचने की चाहत रखती है, लेकिन आगे जाकर उसको पता चलता है कि दूसरों की बनाई जमीं पर बहुत धोखा ही धोखा है और फिर वहां से वो वापस लौटकर अपनी जमीं तैयार करने का हौसला दिखाती  है.' 

Sunday, 3 December 2017

दिव्यांगों को दी जानेवाली सुविधाओं के सही क्रियान्वन हेतु जागरूकता फैलाते हुए दिव्यांगों ने निकाला कैंडल मार्च

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

कैंडल मार्च के बाद कारगिल चौक पर मोबत्तियां प्रजवल्लित करते मंच के लोग 
पटना, 3 दिसंबर, बेटी जिंदाबाद अभियान के तहत विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विकलांग अधिकार मंच द्वारा कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे शहर के कई दिव्यांग जन सम्मिलित हुए. हर साल 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों का दिवस मानाने की शुरुआत हुई थी. दिव्यांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर तरीकों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इसे सालाना मनाने के लिए इस दिन को खास महत्व दिया जाता है.  विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी ने कहा कि 'देश में दिव्यांगों के लिए कई कानून एवं योजनाएं बनायीं गयी हैं लेकिन इसका किर्यान्वन आज भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. जिससे दिव्यांग जनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.'



वहीँ मंच के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि 'इस वर्ष आयी भारी प्राकृतिक आपदा में दिव्यांगों को बहुत ज्यादा क्षति पहुंची लेकिन अविवाहित होने के कारण उन्हें सरकार से मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल पायी. अतः मै सरकार से आग्रह करूँगा कि विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचने हेतु दिव्यांगों को विशेष प्रशिक्षण देने एवं विवाहित व अविवाहित सबों को सरकार से मिलनेवाली सुविधा प्रदान करने की पहल की जाये.'
मंच के सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी अभिनव आलोक ने कहा कि 'समाज में दिव्यांगों के प्रति फैली नकारात्मकता धीरे-धीरे कम हो रही है और दिव्यांग भी समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं. सरकार द्वारा दिव्यांगों को दी जानेवाली प्रतोसहन योजनाओं का क्रियान्वन तो काफी सराहनीय है परन्तु इसपर मॉनिटरिंग की जरुरत है.'  इस कैंडल मार्च में तबस्सुम अली, शुभ राजपूत, राधा, सी.के.मिश्रा, आलोक, ममता भारती, आदर्श पाठक, अनूप आदि सदस्य शामिल हुए. 

Saturday, 2 December 2017

विभिन्न संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

कार्यक्रम में विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्षा वैष्णवी एवं सचिव
 दीपक के साथ 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' (बीच में)
पटना, 02 दिसंबर, संजय गाँधी जैविक उद्धान में विश्व विकलांगता दिवस की पूर्व संध्या पर 'बेटी ज़िंदाबाद' अभियान के तहत विकलांग अधिकार मंच द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमे विभिन्न दिव्यांग वर्ग के 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उक्त प्रतियोगिता में विकलांग अधिकार मंच, आशा दीप, जे.एम. इंस्टीच्यूट, उमंग बाल विकास के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में विकलांग अधिकार मंच का सहयोग किया एक्शन एड संस्था ने. चित्रकला के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पना को कैनवास पर उकेरा,जिसे देखकर अतिथिगण भाव विभोर हो उठें. एक्शन एड के सौरभ कुमार, लेखिका ममता मेहरोत्रा, जेनरल फिजिशियन डॉ. चितरंजन, मैक्स लाइफ के नीरज कुमार सिन्हा, पेटल्स क्राफ्ट की उषा झा, लायंस क्लब के धनंजय कुमार ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया. वहीं लैन्डिसा के विनय ओहदार, कोबरा सिक्यूरिटी के सुजय सौरभ, तब्बसुम अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस नेक कार्यक्रम की सराहना की.

 ममता मेहरोत्रा एवं अन्य मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत होते बच्चे 
कार्यक्रम में परिवहन विभाग द्वारा इन छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था की गयी. वहीं चिड़ियाघर में बच्चों के घूमने के लिए जू-प्रशासन द्वारा ई- रिक्शा की व्यवस्था की गयी एवं रेंज ऑफिसर मनोज कुमार द्वारा आगे भी इस तरह के कर्यक्रम में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत विकलांग अधिकार मंच की अध्य्क्ष कुमारी वैष्णवी एवं सचिव दीपक कुमार, संचालन शशांक शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन शाहदा बारी ने किया. मौके पर मो.एकराम, आदर्श पाठक, शुभ राजपूत, प्रेम किशोर, अभिनव आलोक उपस्थित थें. जब मुख्य अतिथि अपने विचार और अनुभव व्यक्त कर रहे थें तो वहीं दिव्यांग बच्चों में शामिल कुछ डेफ के भी बच्चे थें जो बोल-सुन नहीं सकते थें लेकिन उनको इशारों में समझाने-बताने का सराहनीय  काम किया अभिनाश ने.
अपने वक्तव्य में संस्था आशा दीप के उमेश जी ने कहा- 'यहाँ इस आयोजन में आकर इन बच्चों को यह भी अनुभव हुआ कि सिर्फ हम ही नहीं और भी हमारे जैसे बच्चे हैं और हममे इतना सारा हुनर है.'
जे.एम. इंस्टीच्यूट के प्रिंसिपल पी.एल.राय ने कहा- 'मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूँ कि इस तरह का कार्यक्रम होता रहे तो बच्चों का मनोबल बढ़ता रहेगा. ऐसे आयोजन में विभिन्न संस्थाओं के बच्चे शामिल होते हैं और इंजॉय करते हैं.'
लेखिका-सामाजिक कार्यकर्ता ममता मेहरोत्रा ने कहा -  'मैंने भी जे.एम. इंस्टीच्यूट से दो साल स्पेशल एजुकेशन कोर्स किया हुआ है क्यूंकि मैं खुद दिव्यांग पैदा हुई थी. शुरुआत के 4 साल मेरे पैरों में बहुत परेशानी और दर्द थें. और शायद वो दर्द मेरे अंदर आज भी है जिसने मुझे प्रेरित किया इन दिव्यांग बच्चों से जुड़ने के लिए. इसलिए ऐसे बच्चों को आगे बढ़ने में मेरा जितना योगदान बन पड़ेगा मैं दूंगी.'
विकलांग अधिकार मंच की कुमारी वैष्णवी ने कहा-  'इस आयोजन को सफल बनाने में सबकी भूमिका है. इसमें जो बड़ी मेहनत दिख रही है वो हमारे साथियों की है. हमरे विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार जो अक्सर परदे के पीछे रहकर विकलांग अधिकार मंच को मजबूती देते रहे हैं और हमारे साथी वोलेंटियर के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया.... आज हमलोग जो एक छत के नीचे बैठे तो मुझे यही नज़र आया कि यह कोई कम्पटीशन नहीं है, कम्पटीशन केवल नाम का है. ये ज़ज़्बा ही काफी है जो बच्चे यहाँ आकर हाथों में स्केज लेकर बैठे हैं. हमारा उद्देश्य यही था कि इन बच्चों को एक साथ बैठाकर उनकी प्रतिभा को देखना, मूल्यांकन करना.'
विकलांग अधिकार मंच के सचिव दीपक कुमार ने कहा-  'विकलांग अधिकार मंच' की सोच है कि दिव्यांगों के लिए काम करनेवाले जितने भी संगठन हैं उन सभी का हमें साथ मिले और हम सभी एक साथ मिलकर दिव्यांगों के अधिकारों के लिए काम करें. और सभी की भागीदारी का ही नतीजा है आज का यह सफल कार्यक्रम. मैं विशेष तौर पर तब्बसुम अली को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने कड़ी मेहनत करके इन सारे स्कूल एवं इंस्टीच्यूट के बच्चों को इस आयोजन से जोड़ा.'

कार्यक्रम की कुछ विशेष झलकियां 
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं की सूचि

Mentally Challenges (MR) 
सीनियर ग्रुप-
फर्स्ट - आयुषी कुमारी, जे.एम.इंस्टीच्यूट 
सेकेण्ड- शुभम कुमार - उमंग बाल विकास
थर्ड - चुनचुन कुमार, जे.एम.इंस्टीच्यूट 

जूनियर ग्रुप-
फर्स्ट - मेहर अहमद, उमंग बाल विकास 
सेकेण्ड- चन्दन कुमार, आशा दीप 
थर्ड - कैलाश कुमार, जे.एम.इंस्टीच्यूट 


H.I. Hearing Impaired
सीनियर ग्रुप -
फर्स्ट- धनंजय कुमार, जे.एम.इंस्टीच्यूट 
सेकेण्ड- कोमल कुमारी, जे.एम.इंस्टीच्यूट 
थर्ड- कुलदीप कुमार, आशा दीप एवं अंकित कुमार, जे.एम. इंस्टीच्यूट 

जूनियर ग्रुप-
फर्स्ट - हरून, आशा दीप 
सेकेण्ड- रौशनी कुमारी, आशा दीप 
थर्ड- अभिषेक गुप्ता, आशा दीप 


Ortho Impaired 
सीनियर ग्रुप-
फर्स्ट- गोरख रजक, जमुई 

जूनियर ग्रुप-
फर्स्ट- शुभम कुमार, कुम्हरार 
सेकेण्ड- अनिरुद्ध कुमार, कुम्हरार 

Wednesday, 29 November 2017

प्रांगण कला केंद्र के 'लोकरंग' कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों की हुई प्रस्तुति

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

नृत्य नाटिका प्रस्तुत करते बच्चों के साथ
'बोलो जिंदगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' 
पटना, 29 नवम्बर, भारतीय नृत्य कला मंदिर बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, पटना(बिहार) के सहयोग से हॉराइज़न सीरिज के अंतर्गत 'प्रांगण' द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'लोकरंग' में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति की गयी. जिसमे बिहार, बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, गोवा, गुजरात, द.भारत आदि राज्यों के लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी.



इस कार्यक्रम में प्रांगण कला केंद्र के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया. समस्त नृत्यों का निर्देशन श्रीमती सोमा चक्रवर्ती एवं श्रीमती अर्पिता घोष ने किया और उनका सहयोग आतिश कुमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री प्रवीण मोहन सहाय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सह क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, पटना के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया. कार्यक्रम में पासपोर्ट कार्यालय के वरीय पदाधिकारीगण सर्वश्री अन्तर्यामी राय, विकास चक्रवर्ती एवं प्रांगण, पटना के श्री मधुरेश कांत शरण, अभय सिन्हा, अनिल वर्मा, संजय वर्णावल , नीलेश्वर मिश्रा, हरिकृष्ण सिंह, संजय सिंह, अमिताभ रंजन, रवि कुमार, रामकृष्ण सिंह, आशुतोष कुमार, श्रीपर्णा, सृजित इत्यादि समस्त पदाधिकारी, सदस्य, कलाकार एवं अभिभावकगण के साथ काफी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित थें.

'लोकरंग' कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि
(ऊपर) एवं पूरी 'प्रांगण' परिवार की टीम (नीचे)



नृत्य निर्देशिका सोमा चक्रवर्ती ने 'बोलो जिंदगी' को बताया कि 'इस नृत्य नाटिका कार्यक्रम में सभी उम्र के बच्चे हैं जिन्हें आई.सी.सी. आर. की तरफ से जो मंच मिला है वह अपनेआप में तारीफ के काबिल है. क्यूंकि आई.सी.सी. आर. की तरफ से कार्यक्रम करना किसी भी कलाकार के लिए बड़े सम्मान की बात होती है. और इन्हे इतनी छोटी उम्र में यह मंच मिल रहा है वह इनके एवं हम प्रांगण परिवार के लिए भी सौभाग्य की बात है.'



कार्यक्रम में अलग-अलग प्रांतों की 12 नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गयी जो इस तरह हैं,



विभिन्न राज्यों का लोकनृत्य प्रस्तुत करते बच्चे


1. मुकन्दा-मुकन्दा - (कलाकार- सृष्टि सिन्हा, दृष्टि सिन्हा, मान्या घोष, रिया सहा, श्रेया बसक)
2. बांग्ला संथाली डांस- (कलाकार- स्नेहा,रिया चक्रवर्ती, वनिषिका राव, तनिष्ठा गुप्ता, गुरप्रीत, तनिष्क राज)
3. मिथिलांचल फोक डांस, झिझिया - ( कलाकर- वर्षा, निधि रॉय, कुमारी पूजा, रितिका चक्रवर्ती, एकता कुमारी.)
4. राजस्थानी डांस बलम जी - (कलाकार- आस्था आनंद, अनन्य गुप्ता, हिरण्या, सौम्या, रिद्धि, सिद्धि, पीहू.)
5. हरयाणवी डांस - (कलाकार- सृष्टि सिन्हा, दृष्टि सिन्हा, मान्या घोष, ऐश्वर्या, राधिका, श्रुति, सृष्टि मित्रा)
6. मुखौटा डांस - (कलाकार- रिया, रितिका, तनिष्क, वनिष्का, गुरप्रीत, तनिष्ठा)
7. भोजपुरी, कजरी - (कलाकार - नव्या, कृति, काजल, ऐश्वर्या, सृष्टि मित्रा, राधिका)
8. गोवा डांस - ( कलाकार- आस्था, अनन्या, हिरण्या, सौम्या, रिद्धि, केशव)
9. झूमर डांस - (कलाकार- वर्षा, निधि, पूजा, मानसी, एकता, रितिका)
10. जाट-जाटीन - (कलाकार - आतिश कुमार, मानसी श्रीवास्तव)
11. उड़ी-उड़ी जाये - (कलाकार- सृष्टि सिन्हा, दृष्टि सिन्हा, मान्या घोष, रिया सहा, ऐश्वर्या, सृष्टि मित्रा, राधिका, श्रेया.)
12. गुजराती डांडिया डांस - (कलाकार- रिया, वनिष्का, गुरप्रीत, तनिष्ठा, रितिका, तनिष्क

Monday, 27 November 2017

बढ़ता बिहार-बदलता बिहार कार्यक्रम में बिहार की 85 महिलाएं की गयीं सम्मानित

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

'मिसेज इंडिया ग्लैमर 2017' आरती सिंह के साथ (ऊपर),
पटना की मेयर सीता साहू एवं सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक
ममता मेहरोत्रा के साथ 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' 



पटना ,27 नवम्बर, अभिलेख भवन में हिंदी दैनिक सन्मार्ग एवं सामयिक परिवेश पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम 'बढ़ता बिहार-बदलता बिहार' में अपने -अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करनेवाली 85 महिलाओं को सम्मनित किया गया. जिनमे से पूर्णिमा शेखर, विजयालक्ष्मी, सीमा त्रिपाठी, विणा गुप्ता, पूनम, डॉ. मनीषा सिंह, रंजना झा,रेशमा,देवोप्रियदत्तता, रत्ना पुरकायस्थ, पूनम चौधरी, मृदुला प्रकाश, पद्मश्री उषा किरण खान, विभा सिंह, मौसम शर्मा, दीपा सिन्हा, शांति जैन, बिंदिया, मिसेज इंडिया आरती सिंह, कराटे चैम्पियन अनन्या, वैष्णवी, ख़ुशी एवं अन्य कई महिलाओं के नाम शामिल हैं. मुख्य अतिथि मंजू वर्मा (समाज कल्याण मंत्री) एवं पटना की मेयर सीता साहू ने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की.



कार्यक्रम का उद्घाटन करती हुईं रुजिका दिवेकर,
मंत्री मंजू वर्मा, मेयर सीता साहू एवं अन्य 
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा जी ने इस अवसर पर कहा कि 'महिलाओं का सम्मान पुराने ज़माने से होता रहा है. सभी ने सुना होगा कि सीता जी का स्वयंवर हुआ था. यानि तब बेटियां अपना मन-पसंद वर चुनती थीं. मतलब उन्हें अधिकार और पूरा-पूरा सम्मान प्राप्त था. लेकिन धीरे-धीरे जब महिलाओं के प्रति छेड़खानी की घटनाएं बढ़ने लगीं तो उन्हें पर्दानशी कर दिया गया. समाज ने उनके पैरों में बेड़ियाँ दाल दीं. और आज के युग में भी महिलाओं को वो हक़ एवं अधिकार प्राप्त नहीं है. तभी समाज में इनके अधिकारों के लिए समय-समय पर लड़ाई लड़नी पड़ती है. और इस लड़ाई में हम सभी महिलाओं को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए. मैं बधाई देना चाहूंगी इस कार्यक्रम के आयोजकों को जिन्होंने ऐसे आयोजन से महिलाओं का मान बढ़ाया है.'
    सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा जी ने 'बोलो जिंदगी' को बताया कि 'सम्मानित होनेवाली सभी महिलायें अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं, कोई भी परिचय की मोहताज नहीं हैं.और हमलोगों को ये कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इन महिलाओं ने सम्मान स्वीकार करके हमलोगों को अनुग्रहित किया है और हमारी संस्स्था को एक तरीके से ताक़त प्रदान की है. इस महिला सम्मान समारोह का उद्देश्य ये भी था कि इन महिलाओं को प्रोत्साहित करना ताकि वो और अच्छा कार्य करें.'
   वहीँ सन्मार्ग के एडिटर प्रेम जी ने बताया कि 'इन सभी महिलाओं के ऊपर सन्मार्ग एक सप्लीमेंट निकालेगा जिसमे हर वीमेन अचीवर्स की कहानी होगी. आगे सन्मार्ग और सामयिक परिवेश जो भी कोई प्रोजेक्ट करेगा उसमे समय-समय पर इन सभी महिलाओं की सहभागिता एवं परामर्श लेता रहेगा.'

बढ़ता बिहार-बदलता बिहार के अंतर्गत सम्मानित होतीं महिलाएं 
कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करने से पहले मुंबई से आयीं बॉलीवुड की जानी-मानी डायटीशियन रुजिका दिवेकर जिनकी कुछ किताबें बेस्ट सेलर भी रही हैं ने अपने व्याख्यान में पटना वासियों को बताया कि 'आज के इस फ़ास्ट लाइफ में खुद को फिट एंड फाइन रखें. और उसके लिए जरुरी है अपनी डाइट पर ध्यान देने की. कुछ चीजें हैं जिसे आपको रेगुलर डाइट में लेना चाइये, जैसे भात (चावल), अच्छे स्किन एवं डायजेशन के लिए घी, मिनरल्स के लिए सत्तू, गन्ना यानि ऊख. खाने के वक़्त सिर्फ खाना हो दूसरी कोई ऐक्टिविटी नहीं. एक्सरसाइज बहुत जरुरी है, कम से कम दिन का आधा घंटा.'

इन महिलाओं को सम्मनित करने के साथ-साथ दो चाइल्ड एचिवर्स को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. जिनमे से डी.पी.एस.वर्ल्ड की नन्ही कृष्णप्रिया जिसने इस छोटी सी उम्र में ही रामायण, महाभारत एवं अन्य शास्त्रों के कठिन श्लोक कंठस्थ करके सभी को अचंभित किया हुआ है. और दूसरी है प्रियंतरा जो 8 वीं की स्टूडेंट है जिसने अपने भाई एवं दोस्त के साथ मिलकर खुद का अख़बार निकाला है.  

Saturday, 25 November 2017

'बेटी जिंदाबाद' अभियान के तहत महिला हिंसा के विरुद्ध निकाला गया स्कूटी जागरूकता मार्च

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI


कारगिल चौक पहुंचकर 'बेटी जिंदाबाद' के
नारे लगाती स्कूटी जागरूकता रैली

पटना, 25 नवम्बर, एक्शन एड के द्वारा 'बेटी जिंदाबाद' अभियान के तहत महिला हिंसा के विरुद्ध स्कूटी जागरूकता मार्च विधानसभा गोलंबर से कारगिल चौक, गाँधी मैदान, पटना तक निकाला गया जिसे श्रीमती मंजू वर्मा (समाज कल्याण विभाग, बिहार),प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी, एक्शन एड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सौरभ कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस स्कूटी जागरूकता रैली में शामिल लोगों ने कारगिल चौक, गाँधी मैदान पहुंचकर रैली का समापन करते हुए एक स्वर में यह नारा लगाया कि 'हर बेटी अब कहे पुकार....हमें भी है जीने का अधिकार' और 'दहेज़ नहीं संपत्ति में बराबर का अधिकार चाहिए...हम बेटियों को जन्म लेने का अधिकार चाहिए.' 
इस अवसर पर एक्शन एड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सौरभ कुमार ने बताया कि 'हर वर्ष 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला हिंसा के विरुद्ध एक पखवाड़ा मनाया जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए आज एक राज्य स्तरीय स्कूटी/ मोटरसाइकल द्वारा जागरूकता मार्च का आयोजन विकलांग अधिकार मंच एवं एक्शन एड के 'बेटी जिंदाबाद' अभियान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.'

महिला हिंसा के विरुद्ध स्कूटी जागरूकता रैली को रवाना करते अतिथिगण 
इस मुहीम में एक्शन एड की कार्यक्रम पदाधिकारी शाहदा बारीएकराम, रत्नेश, विकलांग अधिकार मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी, सचिव दीपक कुमार, शुभ राजपूत, ममता भारती, अभिनव आलोक, आदर्श पाठक, आलोक कुमार, लव, रश्मि कुमारी, राधा कुमारी, महिला अधिकार मोर्चा की उषा जी, दलित अधिकार मंच से साधु शरण पासवान, सहयोगी संस्था की रजनी, दोस्तान सफर की रेशमा प्रसाद, साइकल से पूरा इंडिया घूमकर आनेवाली तबस्सुम एवं 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' के साथ मुजफ्फरपुर, नालंदा, भोजपुर, पटना, बक्सर, नवादा, गया, वैशाली, अरवल, औरंगाबाद, दरभंगा, सहरसा, चम्पारण, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, खगड़िया के साथ-साथ विभिन्न जिलों से 250 स्कूटी/ मोटरसाईकल सहित लगभग 500 अन्य लोग शामिल हुए.'
इस मौके पर श्रीमती मंजू वर्मा ने कहा कि 'एक्शन एड का बेटी जिंदाबाद अभियान सराहनीय है, इसके द्वारा विगत कुछ वर्षों से बेटियों के बीच बहुत जागरूकता आई है और वे अपने अधिकारों के लिए पहले से अधिक सजग एवं मुखर हुई हैं इसलिए इस मुहीम में पूरे समाज को साथ देना चाहिए.'

कुमारी वैष्णवी ने 'बोलो ज़िन्दगी' को बताया कि 'हमें पुरुषों को भी साथ लेकर चलना पड़ेगा, उनको जागरूक करना है कि कदम से कदम मिलाकर चलें. बेटी जन्म लेती है तभी से बेटी जिंदाबाद है. बेटी बहुत कुछ कर सकती है बस उसको एक मौका मिलना चाहिए. अब आप उसकी परवरिश जिस रूप में करेंगे, जो समझायेंगे वैसा ही वो करेगी. अगर उनको ये बताया जाये कि कम हंसना, कम बोलना, धीरे चलना, लोगों का मान सम्मान रखना और किसी की बातें सुनकर रह जाना ही एक अच्छी नारी की पहचान है तो वो वही सीखेगी. फिर वो ससुराल में जाकर पीटेगी, मर जाएगी लेकिन कुछ नहीं बोलेगी. हर चोट को बर्दाश्त करके रहते हुए उनको तो मालूम ही नहीं पड़ता कि उनके साथ हिंसा हो रही है. एक व्यक्ति के जिंदाबाद बोलने से कुछ नहीं होगा इसलिए आज यहाँ सभी समुदाय के लोग एक ही बैनर तले समाज को जागरूक करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. ये बहुत ख़ुशी की बात है कि महिलाओं के प्रति इस जागरूकता कार्यक्रम में अधिक संख्या में भागीदारी पुरुषों की रही. 

Thursday, 23 November 2017

वुशू (मार्शल आर्ट) में देश के लिए गोल्ड मैडल जीतना चाहती हैं ट्रैक्टर मैकेनिक की बेटी नूतन

शाबाश
By : Rakesh Singh 'Sonu'

'कन्धों से कन्धा मिला रही हैं लड़कों से आज लड़कियां
दकियानूसी और जंग लगे दरवाजे तोड़ रही हैं आज लड़कियां,
माँ-बाप का हर सपना साकार कर रही हैं आज लड़कियां 
ज़रूरत पड़ने पर खुद बेटा बन जा रही हैं आज लड़कियां...'

इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रही हैं आरा (बिहार) की रहनेवाली वुशू (मार्शल आर्ट) की इंटरनेशनल प्लेयर नूतन. पहली बार 2008 में इंडोनेशिया के बाली में हुए सेकेण्ड वर्ल्ड वुशू चैम्पियनशिप में इण्डिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नूतन ने कांस्य पदक जीता. फिर 2009 में चीन के मकाउ में हुए पांचवे एशियन वुशू चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावे नूतन के नाम दर्ज हैं नेशनल लेवल पर देश के विभिन्न हिस्सों में हुए वुशू चैम्पियनशिप में जीते गए दर्जनों अवार्ड. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झाड़खंड, उड़ीसा एवं महाराष्ट्र में नूतन गोल्ड मैडल जीतकर बिहार का नाम रौशन कर चुकी है. सितम्बर, 2016, पंजाब में हुए तीसरे फेडरेशन कप वुशू चैम्पियनशिप में नूतन ने फिर से गोल्ड जीता और अक्टूबर 2017, आसाम में हुए 26 वें सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतकर आयी है. फरवरी 2017, आंध्रप्रदेश के गुंटूर में खेलो इण्डिया के तहत हुए नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में नूतन बिहार की टीम की कोच बनकर गयीं और उनकी टीम ने वहां 2 गोल्ड एवं 3 ब्रॉन्ज जीता. नूतन का फ़िलहाल एक ही सपना है कि वो देश के लिए गोल्ड मैडल जीतकर लाये. उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब तक बिहार सरकार उन्हें 5 बार सम्मानित भी कर चुकी है. नूतन के सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2016 में 'सिनेमा इंटरटेनमेंट' द्वारा 'सशक्त नारी सम्मान' से सम्मानित किया जा चुका है. स्पोर्ट्स कोटे के तहत नूतन पटना कलेक्ट्रियट में 2012 से एल.डी.सी. के पद पर कार्यरत हैं. नवम्बर, 2016 में नूतन इंटरनेशनल बॉक्सर, अनिल कुमार के साथ परिणय सूत्र में बंध चुकी हैं.

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए नूतन बताती हैं कि 'बचपन में मैं बहुत सीधी-सादी लड़की थी. हर बार दूसरे बच्चों से मार खाकर रोती-बिलखती घर चली आती थी. तब पापा मुझे डाँटते हुए कहते कि क्यों मार खाकर आ गयी, तुम भी मारो. ऐसा नहीं था कि वो मुझे मारपीट के लिए उकसाया करते थे बल्कि उनका इरादा मुझे निडर एवं साहसी बनाने का था. बचपन में जिस गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी अक्सर उसके छत से बगल में ही कुछ लड़कों को जूडो-कराटे सीखते हुए देखा करती थी. मेरा भी मन होता सीखने का, लेकिन तब वहां लड़कियों के लिए माहौल अनुकूल नहीं था. मेरे घर में भी इसकी इजाजत नहीं थी. मैंने स्कूल में कबड्डी, तीरंदाजी जैसे कई खेलों में हिस्सा लिया लेकिन मुझे मार्शल आर्ट्स ने ज्यादा प्रभावित किया. वुशू जिसे पहले कुंगफू के नाम से जानते हैं, इसकी ट्रेनिंग देने वाले सर ने मुझे इस खेल के लिए प्रेरित किया. मैं भी वुशू खेलने लगी. लेकिन मेरे आस-पास का माहौल अच्छा नहीं था. पड़ोसी व रिश्तेदार ताने देते कि, इस खेल को खेलकर क्या करोगी? मारपीट वाला गेम लड़कियों के लिए अच्छा नहीं होता. मुँह-नाक में चोट लग गयी तो शादी भी नहीं होगी. यही बात मम्मी के दिल में बैठ गयी इसलिए वो भी चाहती थीं कि इस खेल को मैं जबतक स्कूल में हूँ तब तक ही खेलूं, आगे नहीं. मगर पापा ने मुझे कभी नहीं टोका. जब चौथी क्लास में थी तभी से पापा ने मुझे बाइक चलाना, स्केटिंग करना सीखा दिया था. तब मैं मम्मी और रिश्तेदारों से कहती कि हर जगह मुझे आप बचाने आएंगे क्या ? मुझे अपने लिए खुद ही तो लड़ना होगा. फिर मैं धीरे-धीरे पदक जीतकर घर लाने लगी. पहली बार महारष्ट्र में हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर घर आई तो पापा-मम्मी बहुत खुश हुए. उन्हें मुझपर विश्वास होने लगा.'
   
पहले बिहार में ट्रेनिंग के लिए लड़कियां पार्टनर के रूप में कम मिलती थीं. इसलिए वुशू गेम की ट्रेनिंग नूतन को मज़बूरी में लड़कों के साथ करनी पड़ती थी. धीरे-धीरे जब प्रैक्टिस में नूतन लड़कों को भी मात देने लगी तब उनका आत्मविश्वास बढ़ गया. 2008 में जब मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग के लिए एकेडमी में नूतन का सेलेक्शन हुआ तो नूतन अकेले वहां गयी. उनका रहना, खाना-पीना, पढ़ाई और खेल की ट्रेनिंग का जिम्मा एकेडमी के ऊपर था. घरवालों की कमी खल रही थी लेकिन सपना सच करना था तो उनसे दूर होकर रहना ही पड़ा. पहली बार नूतन दिसंबर 2008 में सेकेण्ड वर्ल्ड वुशू चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने विदेशी धरती पर गयी. रास्ते में लैंग्वेज प्रॉब्लम को लेकर वह चिंतित थीं कि वहां कैसे दूसरों से बातें करेंगी. वह पहली दफा विदेशी लड़कियों से फाइट करनेवाली थीं. टर्की-रसिया की लड़कियां बहुत लम्बी-चौड़ी थीं तो नूतन सोच रही थी कि कैसे इनका मुकाबला करेंगी. लेकिन जब खेलने उतरी तो जोश इतना था कि सबकुछ भूल गयी और सिर्फ खेल पर ही ध्यान लगाने लगी. विदेशों में खेल का माहौल नूतन को बहुत अच्छा लगा. लड़कियां भी लड़कों की तरह ही ट्रेनिंग ले रही थीं. हमारे यहाँ लड़कियां प्रैक्टिस के वक़्त शर्म से और बचाव के लिए चेस्ट गार्ड लगाती हैं. लेकिन वहां उन्होंने देखा लड़कियां बिना संकोच और बिना चेस्ट गार्ड के लड़कों के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं. वुशू पकड़ने और पटकने का भी गेम है लेकिन अपने यहाँ आमतौर पर लड़कों के साथ प्रैक्टिस में ऐसे हालात में लोग बुरा समझते होंगे. लेकिन ऐसा कुछ विदेश में नहीं था. जब पहली बार नूतन देश के लिए कांस्य मैडल जीतकर घर लौटी तो जो सम्मान मिला कभी उसे नहीं भूल सकती. ताना मरनेवाले लोगों ने भी शाबाशी दी और फिर कभी नूतन ने नहीं सुना किसी से कि ये गेम ही क्यों चुना ?

सशक्त नारी सम्मान से सम्मानित होतीं नूतन 
2009 में जब नूतन इण्डिया कैम्प, मेरठ में थी तो पैर में चोट लगने की वजह से प्लास्टर चढ़ गया था. चाइना जाने में थोड़े ही दिन बचे थे. वह सेलेक्शन का मौका खोना नहीं चाहती थी. जब उन्होंने अपनी चिंता कोच के समक्ष व्यक्त की तब कोच ने कहा कि खेलना है तो प्रैक्टिस जरुरी है. चाहो तो प्लास्टर तोड़ दो. फिर नूतन ने 3 दिन में ही प्लास्टर तोड़कर प्रैक्टिश शुरू कर दिया. ट्रायल के बाद  सेलेक्शन भी हो गया. फिर दूसरी बार इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वें चाइना गयीं और वहां भी कांस्य पदक जीतकर लौटीं. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के बाद जब एक दफा नूतन आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंची तो, वहीँ एक अभिभावक अपनी बच्चियों के साथ वॉक कर रहे थें. वे अपनी बच्चियों को नूतन के पास लेकर आएं और उनसे कहने लगे कि 'तुम लोग भी नूतन दीदी से सीखो और इनके जैसा ही बनो.' उनकी बात सुनकर तब नूतन को बहुत गर्व महसूस हुआ. एक और घटना याद करते हुए नूतन बताती हैं कि जब शुरूआती दिनों में वे सीखने ग्राउंड में जाती थीं तो लड़के कमेंट करते कि 'देखो, लगता है ये लड़का ही बन जाएगी.' कभी-कभी इससे भी भद्दे कमेंट पास होते जिन्हें वे हर बार इग्नोर कर देती. तब नूतन यही सोचती कि एक दिन मैं ऐसा कुछ कर दिखाउंगी कि ये लड़के तब खुद अपने आप पर शर्मिंदा होंगे. नूतन बताती हैं कि 'पापा जितेंद्र प्रसाद ट्रैक्टर मैकेनिक और माँ गृहिणी, जाहिर है ऐसे में आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी तो नहीं ही होगी. तब पापा अपनी मेहनत की कमाई हम सब की देखभाल में खर्च कर रहे थें. जब मैं अपने पैर पर खड़ी हो गयी तो अच्छा लगा घर की जिम्मेदारी निभाने और भाई-बहनों के सपने पूरे करने में.' शादी के बाद भी नूतन को अपने पति का सपोर्ट मिल तो रहा है लेकिन जहाँ पहले वह 3 टाइम प्रैक्टिस करती थीं अब शादी बाद घर गृहस्थी और जॉब की वजह से नूतन एक टाइम ही प्रैक्टिस कर पाती हैं. मगर फिर भी नूतन के जज्बे और लगन को देखते हुए लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब वह इंडिया के लिए गोल्ड जीतकर लाएंगी. 

Tuesday, 21 November 2017

बच्चों ने 4 पन्नों का निकाला मासिक अखबार 'आज उठी है आवाज'

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI

खुद का अखबार निकालनेवाले बच्चों के साथ (दाएं) 'बोलो ज़िन्दगी'
 के एडिटर राकेश सिंह 'सोनू' एवं (बीच में) कार्टूनिस्ट पवन 
पटना , 20 नवम्बर, गाँधी मैदान में वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के अवसर पर 4 पन्नों के एक मासिक अखबार का लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, एस.डी.ओ. भावेश मिश्रा, रेडियो जॉकी शशि, काटूर्निस्ट पवन, किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार एवं स्टूडेंट फ्रेंड के शिव शंकर भोला ने बच्चों द्वारा निकाले जा रहे मासिक अख़बार का विमोचन करके बच्चों का उत्साहवर्धन किया. बच्चों ने ही इस पत्रिका की संस्थापना की, परिकल्पना की, संपादन किया और शीर्षक रखा, 'आज उठी है आवाज'. पाटलिपुत्रा सर जीडी पब्लिक स्कूल के अश्वनी कुमार, सेंट जेवियर हाई स्कूल के अभिनन्दन गोपाल, विधा निकेतन गर्ल्स स्कूल की प्रियंतरा, प्रियस्वरा एवं वाणिज्य महाविधालय से मनीष कुमार ने मिलकर इस मासिक पत्रिका को शुरू किया है.


अखबार का विमोचन करते पटना के डी.एम. और साथ में अखबार
 टीम के बच्चे, कार्टूनिष्ट पवन, आर. जे. शशि एवं अन्य
 
मुख्य अतिथि पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल जी ने विमोचन के बाद अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'मैं इस पूरी टीम को धन्यवाद दूंगा कि इन्होने बहुत अच्छा काम किया है इस अख़बार को शुरू कर के. बच्चों के मन में कई ऐसी भावनाएं होती हैं जिसको वे सामने लाना चाहते हैं - कहना चाहते हैं. बड़े जो कुछ कहते हैं सोच-समझकर कहते हैं. लेकिन बच्चे बिना लाग-लपेट के कह डालते हैं. वे इनोसेंट माइंड से कहते हैं तो वो बात कई बार अच्छी होती है. मैं चाहूंगा इन बच्चों से कि इस क्रम को आगे भी रखें और इसमें अन्य बच्चों को भी जोड़ें. कई बच्चों में बहुत अच्छी लेखन शैली होती है तो उनको इससे एक प्लेटफॉर्म मिलेगा.'
किलकारी की ज्योति परिहार ने उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि 'सभी बच्चों ने बहुत अच्छी शुरुआत की और इन्हें स्नेह मिला सभी बड़ों का ये बड़ी बात है. इन्होने कदम बढ़ाया और सबलोग सपोर्ट में खड़े हो गए. अब इनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, लगातार मेहनत करनी है, अपने को साबित करना है कि हमसे बेहतर कोई नहीं है और इस अख़बार को बहुत आगे लेकर जाना है.'
       
बच्चों द्वारा निकाला गया अखबार 'आज उठी है आवाज'
वहीँ इस मौके पर काटूर्निस्ट पवन ने 'बोलो ज़िन्दगी' को  बताया कि 'आज से दो दिन पहले ये तीन-चार बच्चे मुझे फोन कर रहे थें. मैं बार-बार पूछ रहा था कि क्या बात है या कुछ कार्यक्रम है? तो वे बोले- नहीं, एक काम हमलोग किये हैं वो सिर्फ दिखाना चाहते हैं. जब मिलने गएँ तो बहुत आश्चर्य लगा उनकी उम्र देखकर कि कोई आठवीं में तो कोई नौवीं क्लास में है. उन्होंने एक अख़बार की डमी दिखाई और कहा ये हमलोग निकाले हैं. स्कूल से जब लौटते हैं तो इसी में 10 बजे रात तक लगे रहते हैं. हमको अपना पुराना वक़्त याद आ गया जिस समय हम स्कूल में पढ़ते हुए कार्टून बनाते थें और उसी समय दैनिक अमृतवर्षा में बच्चों का एक पूरा पेज शुरू करवाए थें जिसे हमलोग देखते थें. तो वो दौर याद आया कि बिल्कुल मेरी तरह ये बच्चे भी खुद पढ़ रहे हैं और अपने अख़बार की सोच रहे हैं. ये मुझे बहुत पसंद आया. बच्चों ने कहा कि कैसे इसका लॉन्चिंग कराएं कि लोग जाने. फिर मैंने इनके लिए कुछ विशिष्ट लोगों को कॉल करके आज के दिन कार्यक्रम में बुलवाया और एक कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की. आज जितना ये खुश हैं उतना ही हम इनके चेहरे पर आयी मुस्कान देखकर खुश हैं. मैं आगे भी इनको गाइड करता रहूँगा कि अख़बार कैसे चलाया जाये और लोगों को कैसे जोड़ा जाये.'

बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि 
अभिनन्दन ने बताया कि - 'अख़बार निकालने से पहले बहुत लोगों से सलाह लिया और उसके बाद बहुत लोगों ने मना भी किया ये कहकर कि अखबार की मार्केटिंग बहुत हार्ड होती है. लेकिन फिर भी हमने हिम्मत करके ये फैसला किया कि एक बार रिस्क लेकर देखते हैं. और फिर सबकुछ बहुत कम समय में जल्दी-जल्दी हुआ. फिर बड़े लोगों के सहयोग से यह अख़बार सबके सामने है.' 10 वीं कक्षा के अश्वनी जो इस अखबार के संस्थापक होने के साथ-साथ संपादक मण्डली में शामिल हैं ने बताय कि 'मैं साहित्य समेलन से जुड़ा हुआ हूँ. वहां अक्सर कवि सम्मलेन होते हैं. एक बार मैं बस वहां गया था तो मैंने वहां स्टेज पर कविता सुनाई थी. वहां मेरी ही उम्र के कुछ दोस्तों ने कहा कि ऐसा है कि हम भी लिखते हैं तो हम सबको किसी अख़बार से जुड़ना चाहिए. वापस लौटने के बाद इस सन्दर्भ में मुझे ख्याल आया कि हमें एक अख़बार निकालना चाहिए. उसी दिन मैंने नाम भी तय कर लिया फिर साथियों के साथ मिलकर सारे कॉलम तय कर लिए. हमने सम्पादक टीम बना ली. रचनओं पर काम किया फिर कुछ दिन में ये छप कर आ गयी. आज इस अख़बार के लॉन्चिंग में विशेष मदद की भोला जी ने और गाइड का काम किया कार्टूनिस्ट पवन जी ने. इसके संपादक मण्डली में मेरे अलावा हैं प्रियंतरा और अभिनन्दन गोपाल वहीँ इस अखबार के लिए रचनात्मक काम में मेरा सहयोग देनेवाले मित्र हैं प्रियस्वरा और मनीष.'
           वहीँ आर.जे. शशि ने माहौल में गुदगुदी भरी और हंसी की फुलझड़ी के साथ बच्चों को प्रोत्साहित किया.  शशि ने अख़बार में छपी एक कविता पढ़कर सुनाई. बच्चों ने इस अवसर पर कार्टूनिस्ट पवन को इस आयोजन में विशेष योगदान के लिए,जिसमे उन्होंने एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई तहे दिल से धन्यवाद दिया. खास सहयोग के लिए भोला जी को भी धन्यवाद दिया. काफी उत्साह एवं जुनून के साथ बच्चों ने इसे और भी आगे बढ़ाते रहने का फैसला किया.


Monday, 20 November 2017

भव्य झांकी एवं वीरता सम्मान के साथ मना रानी झाँसी लक्ष्मी बाई का जयंती समारोह

सिटी हलचल
Reporting : BOLO ZINDAGI 

माँ जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति द्वारा
निकाली गयी झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की भव्य झांकी  
पटना, 19 नवम्बर, मौर्या होटल स्थित जेपी गोलंबर से झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई अपने सिपहसलारों के साथ हाथ में तलवार व खडग थामे घोड़े पर सवार होकर बाजे-गाजे के साथ अपना काफिला लिए डाकबंगला चौराहा होते हुए भारी भीड़ के साथ विधापति भवन तक आयीं. यह भव्य झांकी देखने को मिली रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर जिसे माँ जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति के बैनर तले आयोजित किया गया था. झांकी के पश्चात विधापती भवन में रानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने.



सम्मानित होती साहसी महिलाएं (ऊपर बाएं से) संध्या सिंह, जया देवी,
प्रियंबदा, पूनम चौरसिया, निर्मला कुमारी, सादिया-आफरीन एवं अन्य 
इस  समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित महिलाओं को रानी लक्ष्मी बाई वीरता सम्मान से सम्मानित किया गया जिन्होंने सराहनीय सामाजिक और साहसिक कार्य किये थें. उनमे से हैं, अमेरिका निवासी बिजनेस वुमेन संध्या सिंह, सीतामढ़ी, सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया ऋतू जयसवाल, जीनियस गर्ल सादिया व आफरीन, छात्रा प्रियंवदा भारती, साबिया परवीन, डी.एस.पी.(बी.एम.पी.)निर्मला कुमारी, 'ग्रीन लेडी' जया देवी, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम चौरसिया एवं रानी लक्ष्मी बाई बनी कलाकार महिला और उनकी दो सहयोगी अन्य महिला कलाकार.


विधापति भवन में कार्यक्रम की मुख्य झलकियां 
श्री नंदकिशोर यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'पुरुषों की तो बहुत जयंती मनाई जाती है लेकिन महिलाओं की जयंती वह भी महारानी लक्ष्मी बाई जैसी वीरांगना की जयंती मनाना अपने आप में बहुत सौभाग्य की बात है.'  वहीँ मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामकृपाल यादव ने कहा कि 'हमारा देश वीरांगनाओं का देश है. इस देश ने एक से बढ़कर एक वीरांगना दी हैं जिनमे से रानी लक्ष्मी बाई को हम सर्वोच्च मानते हैं.'  अपने सम्बोधन में बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी का 'बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम इसी परिपेक्ष्य में है कि बेटियां पढ़ेंगी तो ही आगे चलकर उनमे से कोई लक्ष्मी बाई बनकर देश के दुश्मनों से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी.'  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माँ जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति के संरक्षक अध्यक्ष श्री मृत्युंजय झा ने कहा कि ' यह सिर्फ एक शुरुआत है. जानकी सेना इस देश की ऐसी और वीरांगनाओं और वीर योद्धाओं की जयंती एवं पुण्यतिथि आगे भी भव्य स्तर पर आयोजित करती रहेगी.' इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राष्ट्रिय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख अनिल ठाकुर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी, सदस्य डॉ. उषा विद्यार्थी, नीलम साहनी, पटना की महापौर सीता साहू, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद डॉ. सूरजनंदन कुशवाहा, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सुखदा पांडेय, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती निशा झा उपस्थित हुईं.

साहसी महिलाओं की खोज के लिए 'बोलो ज़िन्दगी' के एडिटर
राकेश सिंह 'सोनू' को सम्मानित करते स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडेय 
'बोलो ज़िन्दगी' के संपादक राकेश सिंह 'सोनू' को भी पुरस्कृत होनेवाली साहसी महिलाओं की खोज के लिए स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया. वहीँ '
    मंच संचालन कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सजल झा ने किया. मंच पर से पुरस्कृत महिलाओं की संक्षिप्त जानकारी अचल सिन्हा ने दी, वहीँ उनका सहयोग किया सीमा सिंह ने . इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आनंद पाठक, योगेंद्र शर्मा, वरुण कुमार सिंह, अचल सिन्हा, राजेश कुमार झा, शैलेश महाजन, राजीव उपाध्याय, रविंद्र सिंह, दिलीप मिश्रा, अनामिका शंकर, सीमा सिंह, कोमल चौधरी, अर्चना ठाकुर, रूपम सिंह, प्रकाश पांडेय, प्रदीप यादव, राजकुमार साहनी, सुजीत मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा, मनीष पोद्दार, अंजनी निषाद एवं अनिल दुबे का योगदान रहा. मीडिया प्रभारी आनंद पाठक ने विशेष तौर पर मीडिया बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'ऐसे सफल एवं यादगार कार्यक्रम का सन्देश जनता तक पहुँच पाना बिना आपके सहयोग से मुमकिन नहीं है. हमारे देश-समाज में अनगिनत साहसी एवं वीर महिलाएं हैं जिनको मीडिया के माध्यम से ही आगे बढ़ाया जा सकता है.'

Thursday, 16 November 2017

औरत को आज भी सीता की तरह अग्निपरीक्षा देनी पड़ती है : ममता मेहरोत्रा, लेखिका, समाजसेविका एवं प्राचार्या (डी.पी.एस.वर्ल्ड)

वो संघर्षमय दिन
By : Rakesh Singh 'sonu'

मेरा जन्म लखनऊ में हुआ और मेरी परवरिश व शिक्षा- दीक्षा भी लखनऊ में हुई. लरुटो कॉन्वेंट से मैंने 12 वीं तक की पढ़ाई की फिर लखनऊ में ही आई. टी. कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन किया. मेरी शादी 1991 में हुई. शादी के बाद मैं बिहार आ गयी क्यूंकि मेरे पति सरकारी जॉब में हैं और नौकरी के संदर्भ में ही उनको बिहार आना पड़ा. सबसे पहले उनकी पोस्टिंग बिहार के साहिबगंज जिले में हुई. वहीँ से मैंने अपने जीवन की बिहार में शुरुआत की. फिर बिहार ही मेरी कर्मभूमि हो गयी. यहाँ रहते हुए मुझे 28-29 साल हो गए. मैं यह नहीं जानती कि मैं बिहारवासी हूँ कि मैं यू.पी. की हूँ. क्यूंकि मैं अपने काम की वजह से बिहार को रिप्रजेंट करती हूँ इसलिए खुद को बिहारी मानती हूँ. लिखने-पढ़ने का मेरा शुरू से शौक रहा. अमूमन शादी के बाद एक कामकाजी महिला के जीवन में एक ठहराव आ जाता है क्यूंकि वह कोई भी काम करती है तो शादी के बाद उसके ऊपर बहुत सी जिम्मेदारियां आ जाती हैं जो उसके लिए बिल्कुल नयी होती हैं. ससुराल में आपके बहुत सारे ऐसे कार्य होते हैं जो नयी बहू के तौर पर करने पड़ते हैं, उन जिम्मेदारियों को समेटना पड़ता है. शादी के तुरंत बाद मैं माँ बनी और मुझे एहसास हुआ कि बच्चे की परवरिश अपने आप में बहुत ही कठिन कार्य है. इस दरम्यान मेरी आगे की पढ़ाई-लिखाई सब रुक गयी और 10 सालों तक मैं कुछ भी नहीं कर पाई. इसी क्रम में करीब 1997 में मैंने जूलॉजी में पीजी किया. तब तक मेरी कविता-कहानियां पत्र-पत्रिकाओं में छपनी शुरू हो गयी थीं. यहाँ मेरे व पति के अलावा ससुराल का कोई नहीं था, मुझे अकेला ही सब संभालना पड़ा और बच्चों को सँभालने में थोड़ी दिक्कत हुई जिसकी वजह से मुझे हर प्रकार से पढ़ाई में, लेखन में, सामाजिक कार्यों में थोड़ा रुक जाना पड़ा. तब मेरी जो एक पर्स्नालिटी है वो कहीं ना कहीं सिर्फ घर की चार दीवारी के अंदर जिम्मेदारियों तले दबकर रह गयी. सब समझते हैं कि शादी का अर्थ हो गया कि अब आप एक बहुत परिपक्व व्यक्ति हो गएँ. तो उसमे अपने जीवन से जुड़े हुए लोगों के प्रति आपकी नैतिकता बढ़ जाती है. शादी बाद बिहार के एक छोटे से जिले साहिबगंज में मेरा एक साल व्यतीत हुआ. कहाँ मैं लखनऊ में थी और कहाँ मैं साहिबगंज में आ गयी. तब पति के ऊपर कार्य की इतनी ज्यादा जिम्मेदारियां थीं कि वो घर में समय नहीं दे पाते थें. हमलोग एक कमरे के घर में रहते थें. उसी में हमारा किचन भी चलता था. एक तरीके से मेरा सारा दिन घर के अंदर ही बीत जाता था. तब मैंने सपने देखना ही छोड़ दिया था. आँखों के अंदर भी वो तैरते नहीं थें क्यूंकि लगता था कि इतना काम बाकि है, इतना कुछ करना बाकि है कि पहले ये तो खत्म करें.

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को अपनी पुस्तक भेंट करतीं ममता महलोत्रा 
धीरे-धीरे करके मैंने आगे की पढ़ाई पूरी की. चूँकि पढ़ने का शौक शुरू से रहा है इसलिए स्वध्याय मैं आज भी कर रही हूँ. मुझे उम्र के इस पड़ाव पर भी पढ़ने का, डिग्री लेने का, निरंतर आगे बढ़ने का जुनून है. मैं आज भी अपने आप को एक विद्यार्थी ही मानती हूँ. तो कहीं-न कहीं वो सीखने की प्रक्रिया आज भी चल रही है जिसकी वजह से अंदर से मैं अपने आप को बहुत जवां महसूस करती हूँ. साहेबगंज के बाद लम्बी यात्रा शुरू हो गयी. वहां से गया, बेतिया, छपरा, मुजफ्फरपुर, लोहरदग्गा, चाईंबासा, जमशेदपुर, पटना कई जगहों पर पति के ट्रांसफर की वजह से घूमती रही. मेरी लाइफ में टर्न आया गया जिले से. गया आते-आते मेरे दोनों बच्चे थोड़े बड़े हो गए थें. तब एक तरीके से अपने आप को मानसिक रूप से स्वतंत्र महसूस करने लगी. उसी स्वतन्त्रता के दौरान मैंने पुनः लेखन कार्य शुरू किया. मेरी पहली पुस्तक (कहानी संग्रह) 2005 में आई. मेरा एक कहानी संग्रह 'माटी के घर' का आठ भाषाओँ में समीक्षा हो चुकी है जिसको लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में स्थान मिल चुका है.

सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित होतीं ममता मेहरोत्रा 
जब मैं मुजफ्फरपुर में थी 2001 से मैंने शिक्षण कार्य भी शुरू कर दिया. पटना आना हुआ 2005 के आस-पास उसके बाद हमलोग पटना में ही रह गए. सामाजिक कार्य मैंने 1993 से ही शुरू कर दिया था. हमलोग गांव-गांव जाकर महिलाएं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप बनातें थें. उस समय ये नई बात थी, नयी-नयी सोच थी. इसको हमलोग एक मुकाम देने की कोशिश करते थे कि जो गांव की महिलाएं हैं उन्हें किस तरह से आत्मनिर्भर बना सकें. सामाजिक कार्य की शुरुआत मुजफ्फरपुर से हुई थी. तब हमलोगों का कोई एन.जी.ओ. नहीं था. और अभी भी मैं किसी एन.जी.ओ. के तहत कुछ नहीं कर रही. 2002 से मैंने घरेलू हिंसा केस के लिए इण्डिया में पहली वूमेन हेल्प लाइन शुरू की. 2005 में घरेलू हिंसा अधिनियम आया लेकिन मैं इसपर 2002 से ही कार्य कर रही हूँ. मैंने कम से कम 1000 घरेलू हिंसा के मामलों को सहजता पूर्वक सुलझाया है. इसके ऊपर मेरी एक किताब है इंग्लिश में जिसका नाम है (We Wemen) जिसमे मेरे निजी अनुभव हैं. मैं अलग-अलग एन.जी.ओ. से जुड़कर कार्य करती हूँ. इन सामाजिक कार्यों के लिए मुझे कई अवार्ड भी मिलें. कभी भी एक महिला घर की चार-दीवारी छोड़कर बहार आती है तो उसके ऊपर तरह-तरह के आक्षेप लगते हैं. पहली बात तो लोग ये सोचते हैं कि एक महिला जो घर में सुख से रह सकती है उसे क्या ज़रूरत पड़ी है बाहर जाने की. तो एक औरत के लिए सबसे पहला स्ट्रगल वहीँ से शुरू हो जाता है. क्यूंकि जब आप घर की चार दीवारी लांघते हैं तो जैसे देवी सीता के लिए कहा गया था ना कि ये लक्ष्मण रेखा है इसको नहीं लांघना है, वैसे ही महिलाओं के लिए घर की चार दीवारी लक्ष्मण रेखा है. उसको जब आप लांघते हैं तो अनेक रावण जो आपके आस-पास घूमते रहते हैं वे कई प्रकार से अपने बाणों द्वारा आपको घायल करते रहते हैं. लेकिन कार्यक्षेत्र में मुझे अपने पति से बहुत सहयोग मिला. किसी भी कार्य में उनका हस्तक्षेप नहीं रहता. मगर फिर भी मुझे बाहर जगह बनाने के लिए झूझना पड़ा. अपनी समकक्ष महिलाओं के ताने भी सहने पड़े. जब आपको उपलब्धियां मिलने लगती हैं तो आप ही के आस-पास की महिलाएं जो ये स्वीकार ही नहीं कर पाती हैं कि अरे कोई महिला कैसे आगे बढ़ रही है. अगर मैं मेहनत करके, सही काम करके अपना जीविकोपार्जन कर रही हूँ तो ये भी बहुत सारी महिलाओं को बर्दाश्त नहीं होता है.

अपने स्कूल के बच्चों को सम्मानित करतीं हुईं ममता मेहरोत्रा 
अभी मैं डी.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसपल हूँ. शिक्षण क्षेत्र में भी मुझे बहुत संघर्ष झेलना पड़ा. सर्वप्रथम होता ये है कि जब आप प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठते हैं तो आपके अधीनस्थ पुरुष ये स्वीकार नहीं कर पाते कि एक महिला से आदेश कैसे लूँ....? तो उन्हें समझाना पड़ता है कि ठीक है, मैं महिला नहीं हूँ, मैं उस कुर्सी पर बैठी हूँ तो मैं एक प्रिंसिपल हूँ, उस नाते मेरी बातों को आप स्वीकार करें और काम करें. वर्तमान स्कूल में तो ये बातें कभी नहीं झेलनी पड़ीं लेकिन इसके पहले मैं जिस स्कूल में थी वहां मुझे 17 साल संघर्ष करना पड़ा अपने आप को साबित करने में. तो मेरा मानना है कि पुरुषों की यह सोच बदलते ही महिलाओं के प्रति होनेवाली हिंसा भी कम हो जाएगी. 

Tuesday, 14 November 2017

लेखन एवं गायन में मुकाम पाना चाहती है आँखों से दुनिया ना देख पानेवाली काजल

तारे ज़मीं पर 
By : Rakesh Singh 'Sonu'

वह देख नहीं सकती लेकिन उसकी मन की आँखों से देखी गयी दुनिया में सौ रंग हैं... वह अपना हर काम खुद कर लेती है तो ऐसे में जब कोई उसे बेचारी कहता है, उसे बहुत बुरा लगता है. हम बात कर रहे हैं अंतर्ज्योति बालिका विधालय, कुम्हरार (पटना) की 10 वीं की दृष्टिहीन छात्रा काजल की जिसे इस साल कविता लेखन के लिए राष्ट्रपति द्वारा 'बाल श्री' अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. उसे कविता लेखन के लिए चार टॉपिक मिले थें - बारिश, माँ, रोटी व स्कूल बैग. काजल ने बारिश और माँ के टॉपिक पर लिखा और देश के कई सारे बच्चों के बीच उसकी कविता को सर्वाधिक पसंद किया गया. 2014 से उसने कविता लेखन की शुरुआत की थी. फिर किलकारी बालभवन से जुड़कर कई जगह हुई कविता प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ढेरों इनाम जीते. काजल गायन में भी उस्ताद है और बड़े- बड़े आयोजनों में लोकगीत खासकर कजरी और झूमर प्रस्तुत कर चुकी है. 2013 में स्कूल स्तर पर दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में थर्ड प्राइज जीता था. दिल्ली में ही 2016 के कला उत्सव कार्यक्रम में नेशनल लेवल पर हुई गायन प्रतियोगिता में काजल ने सेकेण्ड प्राइज जीता था. पटना के कालिदास रंगालय, कृष्ण मेमोरियल जैसे कई मंचों से उसने अपनी गायिकी का टैलेंट दिखाया है. लता मंगेशकर, कुमार शानू और उदित नारायण के गाने उसे बहुत आनंदित करते हैं.

आजकल के नए गाने उसे उतने पसंद नहीं आते जितने की पुराने गाने. काजल डांस का भी शौक रखती है. क्लासिकल के अलावा उसे गुजराती गरबा और डांडिया डांस करना भी पसंद है. 2012 में कोलकाता में नेशनल लेवल पर हुए डांस कम्पटीशन में उसने क्लासिकल डांस में सेकेण्ड प्राइज अपने नाम किया था. स्कूल में काजल कराटे भी सीखती है और उसे येलो बेल्ट मिल चुका है. इसके आलावा हस्तकला (क्राफ्ट) में भी काजल की रूचि है. वह हाथ से बैग, झूमर,झूला, तोरण और मोज़े की गुड़िया बनाना सीख चुकी है. कभी कभी स्टोरी भी लिख लेनेवाली काजल सिंगिंग और राइटिंग दोनों को लेकर चलना चाहती है.
   
अपनी फैमली के संग काजल (ऊपर) एवं मुँहबोली आंटी व
 मुँहबोली दादी इना पटेल के साथ काजल (नीचे)
काजल 2008 में, पहली कक्षा से ही अंतर्ज्योति बालिका विधालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ रही है. उसके बाकरगंज स्थित घर में पापा विपिन राय, मम्मी विभा देवी और उससे छोटे तीन भाई है. पापा रुपाली टेस्टोरेन्ट में काम करते हैं. जब छुट्टियों में काजल घर आती है तो माँ के कामों में हाथ बंटाने लगती है. बहुत अच्छे से पोंछा लगाना, बर्तन धोना, सब्जी काटना ये सब कर लेती है. काजल का गांव मुजफ्फरपुर जिले के डोरा छपरा में है और वह अपने गांव की एकमात्र लड़की है जो रेगुलर पढ़ते हुए अपने टैलेंट के बल पर इतना आगे बढ़ी है. पढ़ाई की बात करें तो उसे हिंदी और संस्कृत पढ़ने में बहुत मन लगता है. खुद से वो मोबाईल से नंबर लगाना और कंप्यूटर चलाना जानती है. पहनावे में उसे जींस-टॉप और फ्रॉक-सूट पहनना ज्यादा पसंद है. खाने की बात करें तो वेज ज्यादा अच्छा लगता है. फास्टफूड में चाट तो खाने में चावल-दाल और आलू-चना की सब्जी बहुत पसंद है. पापा विपिन राय बताते हैं कि जब गांव में काजल के जन्म के कुछ दिनों बाद पता चला कि ये देख ही नहीं सकती तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें राय दी कि 'ऐसी बच्ची को रखकर क्या होगा. आगे चलकर बदनामी ही होगी इसलिए इसे मार ही दीजिये तो अच्छा है.' मगर काजल की मम्मी ने कह दिया कि  'पहला बच्चा है इसलिए हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे.' फिर जब उसके पापा विपिन राय पटना में काजल को बड़े डॉक्टरों के पास ले गए तो उन्होंने कह दिया कि, ये दृष्टिहीनता पैदाइश है, अब आँखों की रौशनी आने की उम्मीद नहीं है. तब विपिन राय पटना में अकेले रहते थें और काजल के साथ साथ बाकी फैमली गांव में रहती थी. काजल के पापा को रुपाली रेस्टोरेंट के मालिक स्व. रसिक भाई पटेल का बहुत सहयोग मिला. बचपन से ही विपिन जी उनके रेस्टोरेंट में काम करते थें और आज भी उनके नहीं रहने पर उनके रेस्टोरेंट की देखभाल किया करते हैं. एक दिन उनकी मकानमालकिन और रुपाली रेस्टोरेंट की मालकिन इना पटेल जी ने उनसे कहा कि 'काजल जैसे बच्चों के लिए अलग से एक स्कूल है इसलिए उसे गांव से पटना ले आओ.' तब विपिन जी अपनी पूरी फैमली के साथ काजल को शहर ले आये. फिर उनकी मालकिन इना पटेल जिनको काजल प्यार से दादी कहती है काजल को अंतर्ज्योति बालिका विधालय में ले जाकर दाखिला करा आयीं. काजल जब वहां हॉस्टल में रहकर पढ़ने लगी तब उसके माँ-बाप की फ़िक्र थोड़ी कम हुई और आज काजल का टैलेंट जब लोगों को प्रभावित कर रहा है तब ऐसे में उसके माँ-बाप कहते हैं ' हमारी बेटी सर्वगुण संपन्न है, और ऐसी बेटी पाकर हमें गर्व है.' 

Friday, 10 November 2017

काम बुरा नहीं तो ऊँगली उठानेवालों की परवाह नहीं : सीता देवी, बिजली मिस्त्री

सशक्त नारी
By: Rakesh Singh 'sonu'

बिजली मिस्त्री का काम करती हुईं सीता देवी 
गया के राय काशी नाथ मोड़ के पास फुटपाथ पर लगभग 12-13 सालों से सीता देवी बिजली उपकरणों की मरम्मत का काम करते हुए नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही हैं. पेशे से बिजली मिस्त्री और सीता देवी के पति जितेंद्र जब एकबार 6 महीनों तक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए तो उनके इलाज और बाल-बच्चों की भूख मिटाने के लिए सीता देवी ने मर्दों का यह काम चुना. घर पर ही बीमार पति से 2-3 महीने में ट्रेनिंग लेकर उसी फुटपाथ पर बैठकर बिजली मिस्त्री के रूप में काम शुरू कर दिया. बिजली का पंखा, कूलर, मोटर, मिक्सी इत्यादि की मरम्मत में माहिर सीता देवी के पास सी.एफ.एल. बल्ब की मरम्मत का काम ज्यादा आता है. शुरुआत में मुसीबत की उस परिस्थिति में रिश्तेदार काम तो नहीं आये मगर यह ताना ज़रूर देते कि 'औरत होकर रोड पर बैठकर काम करती है, शर्म भी नहीं आती.' लेकिन कभी भी सीता देवी ने इन तानों की परवाह नहीं की और अपने काम में डटी रहीं. उनके काम से प्रेरित होकर गया के तत्कालीन जिलाधिकारी संजय जी भी सीता देवी की खबर सुनकर काशीनाथ मोड़ पर इनको देखने आये फिर सम्मानित करने के साथ ही ग्रामीण बैंक से एक लाख का लोन दिलवाये. उसी पैसे से सी.एफ.एल.-एल.ई.डी. बल्ब बनाने का कारखाना खोलने की कोशिश में हैं. डी.एम.साहब ने फुटपाथ पर बैठनेवाली जगह का नाला बनवा दिया और उनके लिए एक बोर्ड भी लगवा दिया. आज भी 30-40 महिलाएं सीता देवी से मुफ्त प्रशिक्षण पा रही हैं. इनके 4 बच्चे हैं दो बेटा और दो बेटी, जिनमे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है बाकि बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. सीता देवी के पति जितेंद्र जी शादी के पहले मुंबई फिर दिल्ली के कारखाना में बिजली मिस्त्री का काम करते थें.
   
सशक्त नारी सम्मान समारोह 2016 में सम्मानित होती हुईं सीता देवी 
सीता देवी बताती हैं - 'पति जब एक बार 6 महीना लम्बा बीमार पड़े तो उस वक़्त वे रह-रहकर बेहोश हो जाते थें. उन्हें काम छोड़कर घर बैठना पड़ गया. फुटपाथ के दुकान पर ही उन्होंने कुछ स्टाफ रखें थें. धीरे-धीरे सब भाग गए तब घर-परिवार चलाने के लिए मैंने खुद मोर्चा संभाला. फ़ुटपाती दुकान पर जो लेबर थें वो अपना काम करके खुद पैसा रख लेते थें और ऊपर से तनख्वाह भी मांगते थें. पति का इलाज भी कराना था इसलिए बीमार पति से घर में ही खुद बिजली मिस्त्री का काम सीखने लगी और 2-3 महीने में ही पूरा सीख गयी.' आज 12-13 साल हो गए हैं इनको बिजली मिस्त्री के रूप में काम करते हुए. अब एक दो साल से बड़ा लड़का पढ़ाई से थोड़ा टाइम निकाल माँ के साथ बैठकर काम करने लगा है. अब सीता देवी को घर पर मन नहीं लगता. वे सुबह में ही 4 बजे उठकर खाना बनाकर, सबको नास्ता कराकर चली आती हैं. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान पर काम करती हैं फिर घर जाकर रात में खाना बनाती हैं. बाइंडिंग मशीन जो घर पर है वो भी चलाती हैं. सीता देवी ने पति का बहुत इलाज कराया फिर भी वे अभी तक पूरा ठीक नहीं हुए इसलिए या तो घर में रहते हैं या साथ दुकान पर बैठकर इनका हौसला बढ़ाते हैं. इनके पास सी.एफ.एल. बल्ब बनाने का काम ज्यादा आता है. सीता देवी कहती हैं 'बाल-बच्चा भूखे मर जाता इसलिए मुसीबत से निकलने के लिए मैंने ये मर्दों का काम चुना.'
  2011 में 'बिहार दिवस' के मौके पर सीता देवी को बिहार सरकार की तरफ से सम्मानित किया जा चुका है. सिनेमा इंटरटेनमेंट ने भी इनके सराहनीय प्रदर्शन को देखकर इन्हें अक्टूबर 2016 में 'सशक्त नारी सम्मान' से सम्मानित किया है.
 

Wednesday, 8 November 2017

मैं गांव-ससुराल में टीवी वाली बहू के नाम से फेमस हो गयी थी : प्रतिभा सिंह, एंकर, पटना दूरदर्शन (बिहार बिहान)

ससुराल के वो शुरूआती दिन
By : Rakesh Singh 'Sonu'

टीवी चैनल में एंकरिंग करती प्रतिभा सिंह 
मेरा ससुराल भोजपुर जिले के पडुंरा रामपुर गांव में है. मायका भी भोजपुर में ही है लेकिन गांव से कनेक्शन कभी नहीं रहा क्यूंकि गांव पर कोई रहता ही नहीं, सारे लोग पटना शहर में ही रहते हैं. मैं शुरू से पुनाईचक,पटना में ही रही. अक्सर सुना करती थी कि गांव में ऐसा माहौल होता है, ऐसे लोग करते हैं, महिलाएं ऐसे रहती हैं. तो वो चीज बस सुनी-सुनाई थी और लगता था कि कभी मौका मिला वहां रहने का तो मैं कैसे रहूंगी ? क्यूंकि जन्म मेरा कोलकाता में हुआ फिर पटना आयी तो यहीं से मेरी संत कैरेंस से स्कूलिंग हुई, मगध यूनिवर्सिटी के जे.डी.वीमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन हुआ. मतलब शुरुआत से ही शहर में रहते हुए गांव की कभी झलक तक नहीं देखी थी. जब मैं जयपुर में न्यूज इंडिया चैनल में जॉब कर रही थी तो ऐसे ही एक दिन मम्मी ने कहा -'तुम्हारे लिए एक लड़का देखा है, हमलोगों को बहुत पसंद है.' जब किसी शख्स के जीवन में निरसता आ जाती है और अकेले रहते रहते इंसान ऊब जाता है तो लगता है कि चलो शादी कर लें. उस टाइम मैंने समझा नहीं था कि शादी के बाद क्या अनुभव होता है, क्या जिम्मेदारियां रहती हैं. हवा महल जैसा लोग जैसे सोचते हैं ना कि हाँ शादी के बाद बहुत अच्छा होगा, ऐसे घुमेंगे-फिरेंगे, हसबेंड खूब घुमायेगा. तो इस तरह का कॉन्सेप्ट मेरे मन में भी था. मैंने सोचा कि ठीक है वैसे भी अब शादी की उम्र हो चली है तो मैंने हाँ कर दी. और जयपुर से आकर पटना में दूरदर्शन ज्वाइन कर लिया. फिर जल्दी से इंगेजमेंट हुई और शादी हो गयी.

पति राहुल और बच्ची के साथ प्रतिभा 

मुझे पता चला कि अब मुझे कुछ दिन के लिए ससुराल जाना है गांव में जो पहले से तय नहीं था. मैं थोड़ी घबराई लेकिन पति ने समझाया कि एक बार गांव जाना होगा. मेरे सास-ससुर तो अब नहीं हैं लेकिन जेठ-जेठानी गांव में ही रहते हैं. मेरे पति बैंक में हैं और उनकी फर्स्ट पोस्टिंग शिमला थी फिर वे पटना शिफ्ट हो गए थे. पति के समझाने के बाद मैं पटना से विदाई करके ससुराल गांव में पहुंची. वहां जाने के बाद एक कम्प्लीटली चेंज नज़र आया मुझे. वो घूँघट करना, अपने रूम से बाहर नहीं निकलना, भैंसुर-ससुर के सामने नहीं जाना. मतलब सारी चीजें एकदम से चेंज हो गयीं. मैं कहाँ थी और एकदम से उठाकर एक अलग बैकग्राउंड में मुझे रख दिया गया. बहुत सारे नियम के बीच कि ये नहीं करना, वो नहीं करना है. चूँकि मैं अपने मम्मी-पापा की इकलौती लड़की हूँ और एक भाई है मेरा. मेरे ऊपर कोई बंदिश नहीं थी. जिस फिल्ड में आना था मैं आयी, जो करना था किया. ये पहना वो पहना, डिस्को गयी, खूब घूमी और कभी मेरे ऊपर कोई जिम्मेदारियां नहीं थी. ऐसे में गांव-ससुराल में पहुंचकर अजीब लगने लगा.

शादी के पहले मस्ती के मूड में प्रतिभा 
हिन्दू रीति-रिवाज के तहत नयी बहू को सवा महीना तक सुबह-सुबह उठकर सिंदूर करना होता है. साल 2016, अप्रैल का महीना था. सुबह-सुबह 4 बजे मुझे उठा दिया जाता था फिर नहाकर- तैयार होकर जल्दी से सिंदूर करना होता था. और सुबह 6 बजते बजते मैं ऊँघने लगती थी. मतलब लगता था कि अब मेरे सोने का सेकेंड फेज आ गया है. ससुरालवालों ने भी समझा कि बहू ये सब चीजें कभी देखी नहीं है, शहर से है इसलिए इसे सब नहीं पता. तो मुझे वे 6 बजे सो जाने देते थें और सुबह-सुबह नहाकर-सिंदूर करके, खोइंछा में दी जानेवाली मिठाई खाकर मैं फिर से सो जाती थी. वहां गांव में एक ब्रह्मस्थान है मतलब कुल देवता का मंदिर, जहाँ पूजा करने जाना होता था. अप्रैल की गर्मी और ऊपर से लू बहुत चल रही थी. जिस दिन मैं गांव पहुंची थी उसी दिन चौठारी भी था जिसे शहर में रिसेप्शन कहते हैं. मड़वा,शादी फिर चौठारी तीनों एकदम बैक-टू-बैक पड़ गया था तो तीन-चार दिन से मैं लगभग भूखी थी, ठीक से खाना-पीना नहीं हो पाया था. चौठारी के दिन उस गर्मी में इतना बड़ा घूँघट डाले मुझे मंदिर जाना पड़ा था वो भी एक दो किलोमीटर उबड़-खाबड़ रास्ते में पैदल चलते हुए. एक साड़ी का पल्लू, एक शादीवाले दुपट्टे का पल्लू डाले हुए मैं बस किसी तरह पैर बढ़ा रही थी और मेरी चार ननदें दोनों साइड से मुझे पकड़कर संभाले हुए थीं. शहरों में शादी के बाद का ट्रेडिशनल कल्चर शॉर्टकट में निपटा दिया जाता है लेकिन गांव में पूरे नियम से फॉलो करना पड़ता है. वो 10 दिन जो मैंने काटे वहां पर एकदम चेंज नज़र आया मुझमे. लाइट भी वहां सुबह-सुबह कट जाती थी और 9-10 बजते बजते लगता था जैसे आग बरस रही है गर्मी से. मेरे घर में किसी को यकीं नहीं था कि ये लड़की गांव में इतने अच्छे से सब मैनेज कर लेगी. क्यूंकि मैं लाइफ में फर्स्ट टाइम गांव गयी थी. इससे पहले मैंने गांव का 'ग' भी नहीं देखा था.
     
गांव में छठ के दौरान पर्पल साड़ी में लम्बा घूंघट डाले हुए प्रतिभा सिंह 
फिर शादी बाद पहला छठ करने जब गांव गयी तो वहां मैं लम्बा सा घूँघट करके पैदल घाट तक जाती थी, वहीँ पर बैठती और अर्घ्य देती थी. तब जानबूझकर मैंने ट्रांसपैरेंट साड़ी पहनी थी यह सोचकर कि चलो आर-पार दिखेगा, मैं गिरूँगी तो नहीं. अर्घ्य देने के लिए जैसे ही थोड़ा सा घूँघट हटाया मैंने तो वहां घाट पर जितने भी यंग लोग थें सब अपना काम छोड़ मुझे गौर से देखने-हुलकने लगें कि देखो अरे ये फलाने घर की बहू है. वहां पहले से मेरी चर्चा थी कि गांव में टीवी वाली बहू आ रही है. शादी के पहले से ही गांव में हल्ला मच गया था कि फलाने घर की बहू टीवी में काम करती है. तो गांव के लोगों में एक उत्सुकता थी कि टीवी में काम करनेवाली कैसी होती है, जरा शक्ल देखनी चाहिए क्यूंकि मैं हमेशा घूँघट में ही रहती थी. शादी करके जब गयी थी तो दिनभर में 50 -60 महिलाएं आ जाती थीं रोजाना मुँह दिखाई के लिए. महिलाओं के आलावा छोटे बच्चे भी आकर तक-झांक करते ये कहते हुए कि टीवी की हीरोइन आई है. और मैं तब तक बैठी रहती थी सज-धजकर आदर्श बहू की तरह जब तक सभी चले नहीं जाते. पहले मम्मी बताया करती थी कि गांव में ऐसा होता है, वैसे होता है. लेकिन जो एक्सपीरियंस आप मायके में लेते हैं वो ससुराल में नहीं ले सकते क्यूंकि वहां आपको नियम-कानून से रहना है. तो हमारे ग्रामीण कल्चर में आज भी नयी बहू के लिए पर्दा सिस्टम है. ऐसे में मुझे वहां समझाया जाता कि जेठ जी आएं तो तुमको उधर रूम में चले जाना है. और होता यह था कि मुझे जैसे भनक लगती कि कोई अंदर आ रहा है फिर मैं साड़ी पकड़कर दौड़ते हुए अंदर रूम में भाग पड़ती थी. यह देखकर मेरी ननदें बहुत हंसती और कहतीं कि 'ये इस तरह से दौड़ने की वजह से एक दिन गिर जाएगी.' गांव के उन कड़े रीति-रिवाजों को अच्छे से फॉलो किया मैंने और फिर जब मेरी विदाई हुई, मैं पटना आयी फिर सबको बताई तो लोग आश्चर्य कर रहे थें कि ये शहर की मॉडर्न लड़की कैसे गांव में 24 घंटे साड़ी-गहने पहने हुए हँसते-हँसते सारा विध कर गई. शुरू-शुरू में मैं सोचती कि मम्मी-पापा ने मुझे कहाँ भेज दिया. जब 10 दिन गांव में रहकर मेरी हालत पतली हो गयी तो अक्सर होली-दिवाली-छठ आदि पर्व त्योहारों में गांव आना जाना तो पड़ेगा ही फिर मैं कैसे बर्दाश्त करुँगी. लेकिन फिर धीरे-धीरे मैं गांव के माहौल में एडजस्ट होती चली गयी और अब पटना में रहते हुए हमेशा उत्सुकता रहती है कि फिर कब गांव चलें. मैं आज की लड़कियों को यही कहना चाहूंगी कि आप कभी भी अपने कल्चर-अपने ट्रेडिशन को ठुकराओ नहीं. जैसा देश वैसा वेश की तर्ज पर हर माहौल में एडजस्ट करना चाहिए और इसी में असली मजा है. 

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...