ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Sunday, 24 February 2019

बिहार में 14 जगहों पर रक्तदान के जरिये देश के शहीदों को नमन

मोकामा में 'यूथ फॉर स्वराज' का ब्लड डोनेशन कैम्प  
पटना, 24 फरवरी, पीड़ित मानवता में पीड़ितों के दर्द को बड़ी शिद्दत से महसूस करने वाले अपने बिहार ने 24 फरवरी, रविवार को 14 जगहों पर पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धा के फूल  अर्पित कियें.


बिहार के इतिहास में पहली बार बिहार के रक्तदानवीरों ने कुल 14 जगहों पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया. आज से पहले इस तरह का भव्य आयोजन पूरे बिहार में कभी भी नहीं हुआ था.
   







मुजफ्फरपुर में 'माड़वाड़ी युवा
मंच' का ब्लड डोनेशन कैम्प 
बिहार में कुल 14 जगहों पर आयोजित रक्तदान शिविरों में अपने बिहार के रक्तदानवीरों ने 1000 से ऊपर यूनिट ब्लड डोनेट कर मानवता की अद्भुत मिसाल कायम की है. अभी तक जो आंकड़े आये है वो इस प्रकार है -


मुज़फ़्फ़रपुर (माड़वाड़ी युवा मंच) 166 यूनिट
मोकामा (यूथ फॉर स्वराज) 61 यूनिट
पटना (यू ब्लड बैंक)  55 यूनिट
पूर्णिया 240 यूनिट 
बिहिया  151 यूनिट
नौगछिया 142 यूनिट 

इस अभूतपूर्व,ऐतिहासिक और भव्य आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी लोगों को 'बोलो ज़िन्दगी' का नमन.

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...