माँ वैष्णवी ज्वेलर्स के सौजन्य से ऑटो रिक्शा चालक फैमली को आकर्षक गिफ्ट भेंट करती हुईं स्पेशल गेस्ट अमृता सिंह |
3 फरवरी, रविवार की शाम 'बोलो ज़िन्दगी फैमली ऑफ़ द वीक' के तहत आज बोलो ज़िन्दगी की टीम (राकेश सिंह 'सोनू', प्रीतम कुमार व तबस्सुम अली) पहुंची पटना के भूतनाथ रोड स्थित महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर कंचन के घर. जहाँ हमारी स्पेशल गेस्ट नव-अस्तित्व फाउंडेशन की संस्थापक अमृता सिंह भी शामिल हुईं.
बोलो ज़िन्दगी की टीम |
इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर्ड किया है रामनगरी आशियाना नगर, पटना के 'माँ वैष्णवी ज्वेलर्स' ने जिनकी तरफ से हमारी स्पेशल गेस्ट के हाथों कंचन की फैमली को एक आकर्षक गिफ्ट भेंट किया गया.
आमतौर पर कंचन के लिए कोई दिन छुट्टी का नहीं होता, वे सुबह 6 बजे जो ऑटो रिक्शा लेकर निकलती हैं तो फिर शाम को ही घर लौटती हैं. जब हम उनके घर पहुंचे तो पता चला कि आज वे ऑटो चलाने निकलीं ही नहीं. पूछने पर कंचन ने बताया कि "आज पटना में रैली था ना....बहुत बार रैली में गए हैं तो लाठीचार्ज होते देखा है. अगर मेरे ऑटो का शीशा तोड़ दिया तो 2500 सौ का शीशा हम कहाँ से लगवाएंगे. इसी डर से नहीं गएँ हम." फिर जब हमने उन्हें बताया कि "शायद कल भी पटना बंद की घोषणा हुई है...कल क्या करेंगी..?" इसपर कंचन फर्माती हैं- "बंद रहेगा तो हम जायेंगे ही नहीं, क्यूंकि बहुत तरह की बात होती है. ऐसे में तो हमारा दो दिन मारा जायेगा. लेकिन हम कर क्या सकते हैं..सब तो अपना-अपना देखता है."
ऑटोरिक्शा चालक कंचन की फैमली |
नव-अस्तित्व फाउंडेशन की अमृता सिंह कंचन की फैमली को मेंस्ट्रुअल हाइजीन किट भेंट करते हुए |
हमारी आज की स्पेशल गेस्ट अमृता सिंह ने अपने नव-अस्तित्व फाउंडेशन की तरफ से कंचन और उनकी बच्चियों को मेंस्ट्रुअल हाइजीन किट भी भेंट किया. और मौके पर ही कंचन से कहा कि "मैं आपकी बेटियों को अपनी संस्था से जोड़ना चाउंगी और उन्हें ट्रेनिंग भी दूंगी ताकि वे घर बैठे ही पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम कुछ काम करके घर-गृहस्थी चलाने में आपकी हेल्प कर सकें."
No comments:
Post a Comment