ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Sunday, 24 February 2019

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि हेतु पटना के युवाओं ने किया 55 यूनिट रक्तदान


"उनके हौसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार हैं"


पटना, 24 फरवरी (रविवार),बिहार यंग मेंस इंस्टीट्यूट ,फॉर टेबल टेनिस ,खुदाबख्श लाइब्रेरी के नज़दीक सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 'यू ब्लड बैंक' ग्रुप के सौजन्य से पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसका नेतृत्व किया यू ब्लड बैंक की शिखा मेहता ने.


आज के इस रक्तदान शिविर में 55 यूनिट खून इकट्ठा किया गया और उन सभी रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने अपना एक यूनिट खून दान कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद किया. आज के सभी रक्त दाताओं को यू ब्लड बैंक परिवार ने दिल से सेल्यूट किया.

मेडिकल टीम :- महावीर कैंसर संस्थान फुलवारी शरीफ ,पटना
यू ब्लड बैंक ग्रुप, पटना, बिहार 

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...