सोशल हीरो को सम्मानित करते 'बोलो ज़िन्दगी' के संस्थापक राकेश सिंह 'सोनू' |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्कृति फाउंडेशन के दूर्गेश कुमार सोनु ने कहा कि "आज बिहार के युवाओं में समाज बदलने की क्षमता है. वे किसी भी तरह की समाजिक गतिवीधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है जिससे बिहार में समाजिक परिवर्तन तेजी से हो रहा है. समाज को आधुनिक और शोषण मुक्त बनाने में इन समाजिक क्षेत्र में काम करने वालों की बड़ी भूमिका है. आज हम सब समाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित कर यह संदेश देना चाहते हैं कि आइए हमसब मिलकर आर्थिक ,समाजिक गैर बराबरी को खत्म कर एक समता मूलक समाज बनायें."
जिन लोगों को बिहार रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया उनमे प्रमुख हैं नीतू नवनीत (गायन), शाजिया कैसर (रिवाइवल शू सर्विस), कौशल शर्मा (गांव मानस सेवा संस्थान), अमित कुमार, दीपक तिवारी (अरमान फाउंडेशन), रौशन कुमार (महिला कौशल्या फाउंडेशन), क्रांति देवी, तब्बसुम अली, ख़ुशी (यूथ फ़ॉर स्वराज), सुभरा सिंह (महिला संघ), रोहित कुमार (शिक्षा), राकेश कुमार सुमन (सेल्फी विद ट्री), प्रशांत भारती (ब्लड डॉनर), वैष्णवी (दिव्यांग अधिकार), रेशमा (ट्रांसजेंडर अधिकार), शिखा मेहता (रक्तदान), अमृता सिंह, पल्लवी सिन्हा, देवयानी दुबे (राजनीति), चन्दन राज, गुड्डू बाबा (गंगा सफाई अभियान), मुकेश हिसारिया (रक्तदान) आदि प्रमुख हैं.
गेस्ट ऑफ ऑनर में पटना के रैनबो होम के कुछ खास अनाथ बच्चों को रखा गया था. वहीँ एसिड अटैक की शिकार सोनम भी गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में मौजूद थीं जिनके हाथों भी कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. संस्था की तरफ से सोनम को 1001 रूपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी.
कार्यक्रम के शुरुआत में लोकगायिका नीतू नवगीत की गायिकी ने खूब शमा बांधा फिर रैनबो होम के बच्चों के ग्रुप डांस ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में मौजूद युवा लेखक संजीव कुमार की पुस्तक 'उड़ान' की रेडियो पर प्रसारित एक कहानी 'वो मनहूस लड़की' को श्रोताओं के बीच सुनाया गया. तनूजा सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया.
No comments:
Post a Comment