ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Friday, 1 March 2019

बुजुर्गों के लिए आयोजित हुआ निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कार्यक्रम

पटना, गुरुवार 28 फरवरी को नागेश्वर कालोनी में कार्यरत पुरोधालय परिसर के तत्वाधान में हेल्थ लाइन एवं साईं हेल्थ केयर एण्ड वेलनेस सेन्टर के संयुक्त प्रयास से निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कार्यक्रम किया गया।







 इस हेल्थ कैंप में चकारम,बुद्धा कॉलोनी, मंदिरी, राजापुर जैसे निकट के मुहल्लो के बुजुर्ग महिला-पुरुषों ने उपस्थित होकर लाभ पाया। चर्चित डाक्टरों में डॉ राजीव कुमार सिंह , डॉ सुभाष और डॉ सिद्धार्थ ने कुल 80 मरीजों की चिकित्सा की और मरीजों के उपयोग के लिए निर्धारित दवाईयों का मुफ्त वितरण किया। पुरोधालय के अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ प्रदानकर उनका स्वागत किया और समारोह का उदघाटन किया।













संस्था के संरक्षक और हेल्थ लाइन के अध्यक्ष अवधेश कुमार, पुरोधालय के सचिव प्रणय कुमार सिन्हा, समन्वयक मो. मोदस्सीर, ओमप्रकाश, इन्द्र देव सिंह, गुड्डी, विजय कुमार, संजय कुमार सिन्हा, 90 वर्षीय रामचंद्र गुप्ता आदि भी इस शुभ मौके पर उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...