30 अगस्त, राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान मे एक कवि गोष्ठी 11 लालबहादुर शास्त्री मार्ग, उत्तरी कृष्णापूरी, पटना मे आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप मे जाने-माने साहित्यकार एवं कवि आदरणीय श्री गोरख मस्ताना ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज कराई । जाने-माने साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गीतों के सम्राट गोपाल सिंह नेपाली की तस्वीर पर कवि विश्वनाथ वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर की गयी क्योंकि अभी गोपाल सिंह नेपाली पखवारा चल रहा है।
कवि गोष्ठी मे श्री गोरख मस्तानाजी, श्री द्विवेदीजी, श्री मधुरेश नारायण, श्री घनश्यामजी, श्री सिद्धेश्वर जी, डाक्टर निखिलेश वर्मा, डाक्टर रमाकान्त पाण्डेय, डाक्टर एम के मधू, श्री शुभचन्द्र सिन्हा, श्री एकलव्य एवं विश्वनाथ वर्मा ने अपनी कविताओ एवं गज़लों द्वारा शाम को रंगीन बना दिया ।
No comments:
Post a Comment