54 वर्षीय श्रीमती हँसा झुनझुनवाला जी दुनिया छोड़ने के बाद नेत्रदान के द्वारा दो लोगों के लिए रौशनी बनकर धरती पर दूसरी पारी की शुरुआत करनेवाली दुनिया की अद्भुत महिलाओं में शुमार हो गयी हैं. पिछले 16 सालों से पत्नी सेवा द्वारा समाज के लिए प्रेरणा बन चुके श्री गिरिधर झुनझुनवाला जी ने अपनी पत्नी की अंतिम इक्छा का सम्मान करते हुए अपने पुत्र मोहित और पुत्रियां शैलजा, दामाद शमन और नूपुर की सहमति के साथ नेत्रदान का साहसिक निर्णय कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गएँ. आइजीआइएमएस आई बैंक की तरफ से डॉ. आयुषी और नयन जी ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया.
ticker
Labels
- सिटी हलचल (Launch & etc.)
- बोलो ज़िन्दगी फैमली ऑफ़ द वीक
- सशक्त नारी( Empowered Woman)
- जब हम जवां थें (Memorable Moments)
- ससुराल के वो शुरूआती दिन (Beginning Days in In-Laws house)
- वो संघर्षमय दिन (Story Of struggle life)
- वो मेरी पहली शूटिंग (shooting Story)
- शाबाश (Hats Off)
- तारे ज़मीं पर (Little stars)
- हॉस्टल के वो दिन (Hostel Life)
Thursday, 8 August 2019
जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान-देहदान
54 वर्षीय श्रीमती हँसा झुनझुनवाला जी दुनिया छोड़ने के बाद नेत्रदान के द्वारा दो लोगों के लिए रौशनी बनकर धरती पर दूसरी पारी की शुरुआत करनेवाली दुनिया की अद्भुत महिलाओं में शुमार हो गयी हैं. पिछले 16 सालों से पत्नी सेवा द्वारा समाज के लिए प्रेरणा बन चुके श्री गिरिधर झुनझुनवाला जी ने अपनी पत्नी की अंतिम इक्छा का सम्मान करते हुए अपने पुत्र मोहित और पुत्रियां शैलजा, दामाद शमन और नूपुर की सहमति के साथ नेत्रदान का साहसिक निर्णय कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गएँ. आइजीआइएमएस आई बैंक की तरफ से डॉ. आयुषी और नयन जी ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Latest
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया
"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...
-
सशक्त नारी By: Rakesh Singh 'Sonu' बिहार के विक्रम प्रखंड के एक छोटे से गांव दतियाना की कुमारी वैष्णवी जो फ़िलहाल पटना के ट्र...
-
वो संघर्षमय दिन By: Rakesh Singh 'Sonu' मेरा गांव ज़द्दोपुर , वैशाली में है और मेरा जन्म हुआ पटना के कंकड़बाग में. सर गणेश दत्त प...
-
वो संघर्षमय दिन By: Rakesh Singh 'Sonu' मेरा जन्म पटनासिटी के दीवान मोहल्ले में हुआ था. स्कूल की प्रारम्भिक शिक्षा वहां के नगर...
No comments:
Post a Comment