ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Thursday, 8 August 2019

जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान-देहदान



54 वर्षीय श्रीमती हँसा झुनझुनवाला जी दुनिया छोड़ने के बाद नेत्रदान के द्वारा दो लोगों के लिए रौशनी बनकर धरती पर दूसरी पारी की शुरुआत करनेवाली दुनिया की अद्भुत महिलाओं में शुमार हो गयी हैं. पिछले 16 सालों से पत्नी सेवा द्वारा समाज के लिए प्रेरणा बन चुके श्री गिरिधर झुनझुनवाला जी ने अपनी पत्नी की अंतिम इक्छा का सम्मान करते हुए अपने पुत्र मोहित और पुत्रियां शैलजा, दामाद शमन और नूपुर की सहमति के साथ नेत्रदान का साहसिक निर्णय कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गएँ. आइजीआइएमएस आई बैंक की तरफ से डॉ. आयुषी और नयन जी ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया. 

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...