ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Friday, 5 May 2017

छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर के शहीदों को श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च

सिटी हलचल
Reporting: Bolo Zindagi



पटना, दिनांक 03.05.2017, बुधवार, सायं 6 बजे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर में शहीद हुए वीर जवानों को श्रधांजलि देने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. कैंडल मार्च गाँधी संग्रहालय से चलकर गाँधी मैदान कारगिल चौक तक संपन्न हुआ. इस आयोजन में सखीरी महिला विकास संस्थान, महिला स्वावलम्बन एवं बाल कल्याण संस्थान, कीर्ति महिला एवं बाल विकास संसथान, शिवशांति फाउंडेशन, मातृशक्ति एवं बाल विकास संसथान और आस्था जीवन ऑर्गेनाइजेशन संस्थाओं ने सामूहिक रूप से सम्मिलित होकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी


कार्यक्रम की संयोजक सुधा कुमारी ने कहा कि 'देश के बाहरी दुश्मनो से निपटना आसान नहीं लेकिन देश के अंदरूनी दुश्मनों यानि नक्सलवादियों का सफाया तो किया ही जा सकता है. और नक्सलियों के मनसूबे तोड़ने में हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे.'  


 इन संस्थाओं ने एक सुर में सरकार से गुजारिश की कि देश के लिए  कुर्बान हुए शहीदों के परिवार खासकर उनके बीवी-बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये. ताकि भविष्य में उनका परिवार आभाव से बिखर जाये एवं बच्चे गलत राह अख्तियार कर लें.  इस मौके पर समाजसेवी सुधा कुमारी, सविता कुमारी, ममता कुमारी, प्रिंस राज, लेखक राकेश सिंह 'सोनू' और अन्य लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्शायी.



No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...