ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Monday, 8 May 2017

छेड़खानी (लेखक : राकेश सिंह 'सोनू' )

लघु कथा 




उसने छेड़खानी का विरोध किया. एक सज्जन व्यक्ति ने देख लिया और लड़के की पिटाई कर दी. लड़का भाग निकला. उसने खुश होते हुए शुक्रिया कहा. "चलो मैं तुम्हे घर तक छोड़ दूँ" कहते हुए व्यक्ति ने उसके कंधे पर हाथ रखा. वह उसके साथ चलने लगी. व्यक्ति का हाथ कंधे के नीचे जाने लगा. उसने सहमकर आश्चर्य से व्यक्ति को देखा और कहते हुए " मेरा घर अब आ गया है' वह झटका देकर आगे बढ़ गयी.


No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...