ticker

'बोलो ज़िन्दगी' ऑनलाइन मैगजीन के एडिटर हैं राकेश सिंह 'सोनू'

Friday 18 January 2019

तब मेरा बिहार आना पहली बार हो रहा था और मैं बहुत डरी हुई थी : गुंजन पंत, अभिनेत्री, भोजपुरी सिनेमा

By : Rakesh Singh 'Sonu'


मैं उत्तरांचल की रहनेवाली हूँ लेकिन मेरी परवरिश हुई है भोपाल (म.प्र.) में, जबकि मेरा कर्मक्षेत्र बन गया मुंबई. कभी सोचा नहीं था कि एक्ट्रेस बनूँगी. डॉक्टर बनना चाहती थी, हार्ट स्पेशलिस्ट (कार्डियोलॉजिस्ट) लेकिन नसीब मेरा मुझे दर्शकों का दिल चुराने फिल्म इंडस्ट्री में ले आया. तब डांस का बहुत रुझान था तो स्कूल-कॉलेज के कार्यक्रम में अक्सर हिस्सा लिया करती थी. बहुत सारे कल्चरल एक्टिविटीज में पार्टिशिपेट किया करती थी मगर ये सबकुछ शौकिया था. एक बार मैं एक शो करने बाहर गयी तो उनलोगों को मेरा काम अच्छा लगा. उन्होंने वीनस कम्पनी का म्यूजिक वीडिओ ऑफर कर दिया. मैंने ऑडिशन दिया और सेलेक्ट होने के बाद मेरी पहली शूटिंग वीनस के एलबम के साथ हुई. एलबम से थोड़ा एक्टिंग की तरफ इंट्रेस्ट आने लगा लेकिन फिर भी म्यूजिक वीडिओ में काम करना अलग होता है और सीरियल-मूवी में काम करना अलग होता है. क्यूँकि उसमे डायलॉग डिलीवरी वगैरह होता है.
फिर मुझे सुनील अग्निहोत्री जी का दूरदर्शन का एक सीरियल ऑफर हुआ 'जिंदगी एक सफर' तो मैंने वो किया. उसके बाद बालाजी का 'करम अपना-अपना', परीक्षित साहनी जी का सीरियल 'कल्पना', 'सावधान इण्डिया' जैसे कई सारे सीरियल्स किये. सीरियल की बात करूँ तो 'जिंदगी एक सफर' का कॉन्सेप्ट सामाजिक मुद्दों पर आधारित था. उसमे कई अलग-अलग ट्रैक चलते थें और मेरे वाले ट्रैक में मैं लीड रोल कर रही थी. बिंदु दारा सिंह मेरे बड़े भाई बने थें. उसमे मुझे कुछ डिफरेंट करने को मिला था. वैसे सच कहूं तो शुरुआत से ही मुझे बहुत सारे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट नहीं मिले बल्कि बहुत ही हार्डवर्क करके स्टेप-बाइ-स्टेप मैं आगे बढ़ी हूँ.
तब ना मैं भोजपुरी बोल पाती थी और ना ये जानती थी कि भोजपुरी फिल्में भी होती हैं. जब मुझे एक फिल्म में फाइनल किया गया तो खुश हुई कि चलो अब मैं हिंदी फिल्म करने वाली हूँ. तभी डायरेक्टर ने अचानक से बोला- "बेटा, तुम अच्छे से भोजपुरी कर लोगी.." यह सुनकर मैं तो हिल गयी कि ये क्या मिल गया मुझे. फिर मैंने तुरंत मना कर दिया कि "मैं काम नहीं करुँगी, मुझे भोजपुरी नहीं आती." तब भी वे चाहते थें कि उनकी फिल्म में मैं ही काम करूँ क्यूंकि उस कैरेक्टर में मैं ही शूट हो रही थी. उन्होंने मुझे बोला- "आप स्क्रिप्ट लेकर जाओ तैयारी करो और आप हमारी फिल्म करेंगी." तब मैंने भी बोल दिया- "ठीक है." फिर उस फिल्म की तैयारी में जुट गयी. हालाँकि वह फिल्म 'पिरितिया के डोर' बन ही नहीं पायी. लेकिन तबतक भोजपुरी मुझे आ गयी थी क्यूंकि मैंने खूब रिहर्सल किया था.
उसके बाद पहली भोजपुरी फिल्म की 'प्यार में तोरे उड़े चुनरिया', उसी दौरान कई और भी भोजपुरी फिल्मों के ऑफर मिलने लगें. 'प्यार में तोरे उड़े चुनरिया' के डायरेक्टर थें जगदीश सिंह. हीरो नया लड़का था. फिल्म की शूटिंग के लिए हमलोग मुंबई से बिहार के हाजीपुर, महुआ में गएँ. तब मेरा बिहार आना पहली बार हो रहा था और मैं बहुत डरी हुई थी क्यूंकि उन दिनों बिहार के बारे में कई निगेटिव बातें सुन रखी थीं कि ऐसा है वैसा है.... लेकिन जबतक आप कोई चीज को देख-जान ना लो वो समझ में नहीं आती है. जब मैं शूटिंग के लिए बिहार आयी तो देखा कि ऐसा तो कुछ भी नहीं है जैसा हौवा बना दिया गया है. जिससे लोगों को लगता है कि बहुत ही डिफिकल्ट है बिहार जाना. लेकिन वहां तो उल्टा लोग बहुत ही अच्छे हैं, बहुत प्यार देते हैं, बहुत कॉपरेट करते हैं. मुझे तो बिहार बहुत अच्छा लगा और उसके बाद से तो मैं कितनी फिल्मों में बिहार आई. पहली भोजपुरी फिल्म के वक़्त काफी गर्मी में हम शूटिंग कर रहे थें. बिहार के खेत मुझे बहुत अच्छे लगें और वहां जो केरियां (कच्चे आम) लगती हैं बड़ी-बड़ी सी तो हमलोग जहाँ पर शूटिंग करते थें वहां खूब सारा तोड़कर खाना होता था. पहली शूटिंग में मैंने पूरे गांव को इंज्वाय किया था, उसको एक्सपीरियंस किया मुझे अच्छा लगा. पहली बार मैंने उसी फिल्म में एक्शन किया था. बाइक चलाना, फाइट करना, वगैरह सारे एक्शन किये थें. बाइक चलानी तो थोड़ी आती थी मुझे क्यूंकि जब मैं भोपाल रहती थी वहां एक-दो बार चला चुकी थी. उसमे तो प्रॉब्लम नहीं हुई. लेकिन फाइटवाले एक्शन सीक्वेंस करना थोड़ा डिफिकल्ट था. लेकिन वो भी अच्छे से हो गया.
फिल्म तो पहली थी लेकिन मैं एक्टिंग के वक़्त जरा भी नर्वस नहीं हुई क्यूंकि पहले ही बहुत सारे सीरियल्स कर चुकी थी. जहाँ तक डायलॉग डिलीवरी की बात है, मुझे लगता है कि जिसकी हिंदी अच्छी होगी ना वो भोजपुरी बोल सकता है. इतना मुश्किल नहीं है भोजपुरी बोलना. कुछ खास शब्द हैं जो याद रखने पड़ते हैं. जैसे आप को 'रउआ' बोला जाता है. तो ये 'रउआ' वर्ड पहले दिन मुझे बड़ा डिफिकल्ट लगा. फर्स्ट डे जैसे ही मैंने सुना 'रउआ' तो ऐसा लगा कि अरे बाप रे....ये क्या है....! लेकिन अब तो इतनी रम गयी हूँ भोजपुरी में कि अब ऐसे शब्द मुझे नए नहीं लगतें. चूँकि मैं उत्तरांचल की एक पहाड़ी लड़की हूँ तो यह हैरानी की बात है और कई बार मेरे परिवारवाले मेरे से नाराज होते हैं कि तुम भोजपुरी इतना अच्छा बोल लेती हो और अपने जगह की भाषा 'कुमावनी' (पहाड़ी) तो तुम्हें आती ही नहीं. कुमावनी सच में मुझे नहीं आती लेकिन भोजपुरी बोलनी आती है ये कमाल की बात है. लेकिन खैर, मैं भोजपुरी से बहुत खुश हूँ और इसी लैंग्वेज में अबतक कितनी सारी फिल्में कर लीं हैं.

No comments:

Post a Comment

Latest

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पटना में बाईक रैली Ride For Women's Safety का आयोजन किया गया

"जिस तरह से मनचले बाइक पर घूमते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चैन छीनते हैं, उनकी बॉडी टच करते हैं तो ऐसे में यदि आज ये महिला...